ग्वालियर। शहर के जाने-माने कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद बृजमोहन परिहार को श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंचे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि वह एक कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ता थे. उन्हें कांग्रेस से कभी विधानसभा का टिकट नहीं मिला. बावजूद इसके उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे ही कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ताओं के कारण कांग्रेस की नीव मजबूत है और उस पर खड़ी इमारत बुलंद है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बृजमोहन सिंह परिहार से उनके संबंध 1974 से थे. जब हम सभी छात्र थे. 44-45 साल उनसे मेरे प्रगाढ़ पारिवारिक संबंध रहे. छात्र राजनीति के बाद युवक कांग्रेस में साथ काम किया, लेकिन गुटबाजी के चलते उन्हें कांग्रेस में कोई बड़ा पद नहीं मिला.
लेकिन वे बड़े दिल के नेता थे कांग्रेस में जमीनी संघर्ष करते हुए वे समाजसेवा करते रहे. उन्होंने कहा कि परिहार साहब कभी पद लोलुप नहीं रहे. उन्होंने कभी इसकीं शिकायत भी नहीं की. केवल कड़वा घूट पीते रहे वे कांग्रेस के सच्चे और समर्पित नेता थे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी बृजमोहन सिंह परिहार के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद नेताओं ने परिहार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद करते हुए उनको एक सच्चा जनसेवक बताते हुए उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया.
ग्वालियर के मानस भवन में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सपा नेता ब्रजेन्द्र तिवारी, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, बीजेपी नेता वेदप्रकाश शर्मा, जय सिंह कुशवाह, कम्युनिस्ट पार्टी के नरेंद्र पांडे, माकपा नेता अखिलेश यादव आदि मौजूद थे.