ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में बढ़ते अवैध खनन पर सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सूबे के मुखिया समूचा परिवार अवैध उत्खनन में जुटा है, यही कारण है कि अवैध उत्खनन नहीं रुक पा रहा है. वहीं उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर भी सवाल खड़े किये हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना बीजेपी की मीटिंग और कार्यक्रमों में नहीं फैलता है. वह तो आम लोगों के ही कार्यक्रमों में फैलता है.
कृषि परीक्षा में हुए घोटाले की होनी चाहिए जांच
इस दौरान मानक अग्रवाल के निष्कासन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मानक भाई को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. वहीं कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किए जा रहे PEB के खिलाफ आंदोलन पर दिग्गविजय सिंह ने कहा कि यह भी व्यापमं जैसा घोटाला है. पेपर इतना कठिन था कि मैं भी हल नहीं कर पाता, साफ जाहिर होता है कि घोटाला हुआ है, लिहाजा मामले की जांच होनी चाहिए. ये व्यापमं-2 घोटाला है,परीक्षा निरस्त होनी चाहिए.
'टैंकर माफिया से मिली है सरकार, मंत्री तक पहुंचता कमीशन'
राहुल लोधी पर दिग्गी का बयान
साथ ही राहुल लोधी के विषय में दिग्विजय सिंह ने कहा कि दूसरों पर पैसे लेने का आरोप लगाने वाले राहुल लोधी खुद भाजपा में शामिल हो गए. अब मैं पूछता हूं कि उन्होंने कितना पैसा लिया है. 2 दिन पहले तक दूसरों पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे थे. हमारा प्रयास रहेगा राजनीति में सुचिता होनी चाहिए. राजनीति में खरीद फरोख्त नहीं होनी चाहिए
सैंया कोतवाल तो डर काहे का
दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेत खनन में तो शिवराज का पूरा परिवार शामिल है, इसलिए किसी को कोई डर नहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का. वहीं सिंधिया के बैंक बैंचर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे तो हमारे फंड बैंचर थे.
जनता को इस बारे में विधानसभा चुनाव में आगह करेंगे. बंगाल चुनाव पर बोले की बंगाल में ममता की लड़ाई है, हमें पूरा विश्वास है कि मोदी हारेंगे.