ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी और राजनीतिक दुश्मन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उन पर सवाल खड़े किए. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को अपना बयान याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने कमलनाथ से कहा था कि अगर अतिथि शिक्षकों की समस्या हल नहीं हुई, तो मैं सड़कों पर उतर जाऊंगा. विक्रम प्रदेश में अवैध रेत खनन का रिकॉर्ड कायम हो रहा है. पूरी भाजपा मुख्यमंत्री के परिवार से लेकर बीजेपी के छोटे-छोटे कार्यकर्ता रेत के अवैध कारोबार में लगे हैं. अब सिंधिया चुप क्यों है ? (digvijay singh statement on jyotiraditya Scindia)
दिग्विजय सिंह ने कहा ऐसा क्या लोभ है कि शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी इस मुद्दे को सड़क पर क्यों नहीं उठा रहे. इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है कि ग्वालियर में सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. उनकी भी जांच होनी चाहिए. गौरतलब है कि पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अपने कई समर्थकों के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. कई शादी समारोह में शामिल हुए. (digvijay singh in gwalior)