ETV Bharat / state

Dhanteras 2022: ग्वालियर का सराफा बाजार नो व्हीकल जोन किया घोषित, 400 पुलिस जवान और वॉच टॉवर के जरिये होगी निगरानी - ग्वालियर सराफा बाजार में भीड़

दीपावनी त्योहार की खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. वहीं धनतेरस के मौके पर लोग सोने-चांदी के सिक्के या गणेश-लक्ष्मी की खरीददारी करने जाते हैं. जिसको लेकर सराफा बाजार में बहुत भीड़ होती है. इसे देखते हुए ग्वालियर में प्रशासन ने सराफा बाजार में एंट्री से पहले सभी दुपहिया और चार पहिया वाहन को रोक दिया है. सराफा बाजार की सुरक्षा के लिए 400 की संख्या में पुलिस बल तैनात है. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior) (gwalior sarafa market declared no vehicle zone)

gwalior sarafa market declared no vehicle zone
सराफा बाजार नो व्हीकल जोन किया घोषित
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:25 PM IST

ग्वालियर। धनतेरस के मौके पर ग्वालियर का सराफा बाजार पूरी तरह से भर चुका है. हालात यह है सुबह 10 बजे से सर्राफा बाजार में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए निकले हैं. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं प्रशासन ने सराफा बाजार में एंट्री से पहले सभी दुपहिया और चार पहिया वाहन को रोक दिया है. बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. महाराज वाड़ा स्थित सराफा बाजार को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के बाद सराफा बाजार में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं होगी. यही कारण है कि सराफा बाजार में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior)

24 घंटे खुला रहेगा सराफा: सराफा बाजार की सुरक्षा के लिए 400 की संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं सीसीटीवी के जरिए सराफा बाजार की कड़ी निगरानी की जा रही है. खास बात यह है कि प्रदेश का एकलौता ऐसा सराफा बाजार है जो 24 घंटे तक खुला रहेगा. मतलब 24 घंटे सर्राफा बाजार में खरीदारी होती है, लोग रात भर सोने चांदी के आभूषण सहित बर्तन खरीद कर घर ले जाते हैं. वही वॉच टावर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं, जो पूरे सराफा बाजार पर नजर रखेंगे.

सराफा बाजार में पुलिस जवान तैनात

Gwalior Dhanteras Special: प्रदेश का एकमात्र सराफा बाजार...जो 24 घंटे खुला रहता है, सुरक्षा के लिए 400 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात

तीन हिस्सों में बंटा सर्राफा बाजार: सराफा बाजार को तीन हिस्सों में बांटा गया है. यहां की सुरक्षा के लिए सीएसपी लश्कर को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच, डीएसपी क्राइम ब्रांच व ट्रैफिक डीएसपी भी तैनात रहेंगे. वहीं सुरक्षा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की मॉनिटर में एएसपी करेंगे. संभावना है कि धनतेरस के मौके पर 10 से 15 करोड़ से अधिक की बिक्री इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में होना संभावित है. वहीं हर साल सर्राफा बाजार में धनतेरस के मौके पर करोड़ों का कारोबार होता है. यही कारण है कि लोगों की सुविधा के लिए यहां चांदी के सिक्के, सोने के सिक्के, चांदी के लक्ष्मी गणेश और अन्य तरह के प्रोडक्ट तैयार किए गए हैं. हर खरीद पर चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है. जिससे बाजार आने वाले लोग खरीदारी के लिए उत्साहित हो सकें. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior) (gwalior sarafa market declared no vehicle zone)

ग्वालियर। धनतेरस के मौके पर ग्वालियर का सराफा बाजार पूरी तरह से भर चुका है. हालात यह है सुबह 10 बजे से सर्राफा बाजार में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए निकले हैं. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं प्रशासन ने सराफा बाजार में एंट्री से पहले सभी दुपहिया और चार पहिया वाहन को रोक दिया है. बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. महाराज वाड़ा स्थित सराफा बाजार को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के बाद सराफा बाजार में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं होगी. यही कारण है कि सराफा बाजार में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior)

24 घंटे खुला रहेगा सराफा: सराफा बाजार की सुरक्षा के लिए 400 की संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं सीसीटीवी के जरिए सराफा बाजार की कड़ी निगरानी की जा रही है. खास बात यह है कि प्रदेश का एकलौता ऐसा सराफा बाजार है जो 24 घंटे तक खुला रहेगा. मतलब 24 घंटे सर्राफा बाजार में खरीदारी होती है, लोग रात भर सोने चांदी के आभूषण सहित बर्तन खरीद कर घर ले जाते हैं. वही वॉच टावर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं, जो पूरे सराफा बाजार पर नजर रखेंगे.

सराफा बाजार में पुलिस जवान तैनात

Gwalior Dhanteras Special: प्रदेश का एकमात्र सराफा बाजार...जो 24 घंटे खुला रहता है, सुरक्षा के लिए 400 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात

तीन हिस्सों में बंटा सर्राफा बाजार: सराफा बाजार को तीन हिस्सों में बांटा गया है. यहां की सुरक्षा के लिए सीएसपी लश्कर को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच, डीएसपी क्राइम ब्रांच व ट्रैफिक डीएसपी भी तैनात रहेंगे. वहीं सुरक्षा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की मॉनिटर में एएसपी करेंगे. संभावना है कि धनतेरस के मौके पर 10 से 15 करोड़ से अधिक की बिक्री इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में होना संभावित है. वहीं हर साल सर्राफा बाजार में धनतेरस के मौके पर करोड़ों का कारोबार होता है. यही कारण है कि लोगों की सुविधा के लिए यहां चांदी के सिक्के, सोने के सिक्के, चांदी के लक्ष्मी गणेश और अन्य तरह के प्रोडक्ट तैयार किए गए हैं. हर खरीद पर चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है. जिससे बाजार आने वाले लोग खरीदारी के लिए उत्साहित हो सकें. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior) (gwalior sarafa market declared no vehicle zone)

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.