ETV Bharat / state

ग्वालियर: अब घर बैठे मिलेगा काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी का प्रसाद, जानिए कैसे

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:37 PM IST

अब श्रद्धालुओं को घर बैठे ही काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी का प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए ग्वालियर डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एक समझौता किया है. श्रद्धालु 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर कर प्रसाद मंगा सकेंगे.

prasad-of-kashi-vishwanath-and-vaishno-devi-will-be-found-sitting-at-home
घर बैठे मिलेगा काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी का प्रसाद

ग्वालियर। डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एक समझौता किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को घर बैठे ही इन दोनों तीर्थ स्थानों का प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर डाक विभाग को भेजना होगा. जिसके बाद डाक विभाग तीर्थ स्थानों का प्रसाद सीधे आपके घर भेज देगा.

कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध देश के कई धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए हैं. सिर्फ चुनिंदा पुजारियों की मौजूदगी में ही पूजा अर्चना और दूसरे कार्य किए जा रहे हैं, जबकि इन दिनों काशी विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी सहित अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोग इन स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं.

ऐसे में डाक विभाग में काशी विश्वनाथ मंदिर और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के बीच एक करार किया है, जिसके मुताबिक दोनों ही मंदिर प्रबंधन डाक विभाग को श्रद्धा केंद्रों का प्रसाद उपलब्ध कराएंगे. जिन्हें डाक विभाग श्रद्धालुओं को पोस्टल द्वारा भेजेगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर से डाक विभाग का एग्रीमेंट हो चुका है, जबकि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले डाक विभाग राखी के लिए विशेष लिफाफे और गंगाजल भी लोगों को उपलब्ध करा चुका है.

ग्वालियर। डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एक समझौता किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को घर बैठे ही इन दोनों तीर्थ स्थानों का प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर डाक विभाग को भेजना होगा. जिसके बाद डाक विभाग तीर्थ स्थानों का प्रसाद सीधे आपके घर भेज देगा.

कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध देश के कई धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए हैं. सिर्फ चुनिंदा पुजारियों की मौजूदगी में ही पूजा अर्चना और दूसरे कार्य किए जा रहे हैं, जबकि इन दिनों काशी विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी सहित अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोग इन स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं.

ऐसे में डाक विभाग में काशी विश्वनाथ मंदिर और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के बीच एक करार किया है, जिसके मुताबिक दोनों ही मंदिर प्रबंधन डाक विभाग को श्रद्धा केंद्रों का प्रसाद उपलब्ध कराएंगे. जिन्हें डाक विभाग श्रद्धालुओं को पोस्टल द्वारा भेजेगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर से डाक विभाग का एग्रीमेंट हो चुका है, जबकि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले डाक विभाग राखी के लिए विशेष लिफाफे और गंगाजल भी लोगों को उपलब्ध करा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.