ग्वालियर। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले वसीम खान को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर समाजसेवियों ने चक्का जाम किया. आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर समाजसेवियों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अभी हाल में ही नवरात्र पर्व के दौरान ग्वालियर में दिल दहलाने वाली एक घटना घटी थी. जहां आरोपी वसीम खान ने सेवा नगर स्थित माता के पांडाल में खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया था.
स्थानीय लोगों के भारी विरोध के चलते ग्वालियर थाना पुलिस ने आरोपी वसीम को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. लेकिन शहर के समाजसेवी का विरोध शांत नहीं हुआ. आज शहर के फूलों के चौराहे पर लोगों ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया और वसीम खान की पुतले को बीच चौराहे पर फांसी फंदे पर लटका दिया.
समाजसेवी महिलाओं का कहना है कि शहर में लगातार महिला सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मंत्री अपने चुनाव प्रचार में लगे हैं और ग्वालियर में छात्र-छात्राएं और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. यही वजह है एक दरिंदे ने 3 वर्षीय मासूम को अपना हवस का शिकार बना लिया.
आरोपी को फांसी दिए जाने को लेकर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है और मांग है कि इस आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. एसडीओपी आत्माराम शर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इसको कोर्ट के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम पुलिस करेगी.