ग्वालियर। दिल्ली से चलकर जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में बुधवार की देर शाम एक गर्भवती महिला की चलती ट्रेन में ही डिलीवरी हो गई. प्रसव सहयात्रियों की मदद से कराई गई, जिसमें खासकर महिलाएं शामिल थीं. बाद में प्रसूता को डॉक्टर की मदद से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
जौरा तहसील क्षेत्र निवासी लक्ष्मी देवी अपने पति सचिन के साथ दिल्ली से मुरैना आ रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. मुरैना में ट्रेन के रुकने के बावजूद महिला तेज दर्द के चलते ट्रेन से नहीं उतर सकी. तब उसके पति ने ग्वालियर में डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया, लेकिन ट्रेन जैसे ही मुरैना से ग्वालियर के लिए रवाना हुई वैसे ही सांक स्टेशन से पहले उसकी डिलीवरी करानी पड़ी.
मामले की सूचना स्टेशन मास्टर और गार्ड को दी गई और ट्रेन को किसी तरह 8 बजे ग्वालियर स्टेशन पर रिसीव किया गया. स्टेशन पर आरपीएफ का अमला और रेलवे के डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भिजवाया.