ग्वालियर। एमपी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खतरनाक होती जा रही है. ग्वालियर जिला कोरोना (Coronavirus in Gwalior) का हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है. यहां संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा सरकारी विभागों के लोग आ रहे हैं. जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा और उनकी पत्नी, इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी, एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव हुए हैं. इसके अलावा सिंधिया महल, रानी महल और सिंधिया स्कूल में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार
स्वास्थ विभाग ने मंगलवार देर रात को रिपोर्ट जारी की है. जिसमें 725 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मतलब हर घंटे लगभग 28 से 29 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,176 हो गई है. इस बार कोरोना बच्चों पर भी अटैक कर रहा है. वहीं प्रदेश में अब तक 8.45 लाख संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 7.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 10 हजार 547 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जांच कराने पर हर 10वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है. लेकिन राहत की खबर यह है कि संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
ऐसे कैसे लड़ेंगे कोरोना से! जबलपुर जिले में 25 लाख की आबादी पर मात्र 99 सरकारी डॉक्टर
कोरोना की चपेट में स्कूल
ग्वालियर में दूसरी लहर के दौरान हालात बदतर हो चुके थे, तीसरी लहर में भी कोरोना खतरनाक हो गया है. शहर के सभी विभागों में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना अब सिंधिया महल के अंदर भी पहुंच चुका है. 1 दिन पहले की सिंधिया के जय विलास पैलेस में 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित निकले थे और किले स्थित सिंधिया स्कूल में भी 28 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हुए थे. खतरे को देखते हुए सैलानियों के लिए जय विलास पैलेस को पूरी तरह बंद कर दिया है. साथ ही बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.