ग्वालियर। शहर में चल रहे लॉकडाउन के बीच बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ज्यादातर लोग बैंक में जमा पैसे निकालने के लिए वहां पहुंचे थे. पुलिस और बैंककर्मियों द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
दरअसल शहर के अधिकांश एटीएम इन दिनों ज्यादा दबाव के कारण नोट वर्किंग की स्थिति में पहुंच गए हैं. इसलिए बैंक खुलते ही लोग की भीड़ लग गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए बैंक के बाहर व्यवस्था बनाने पड़ी. इसमें बैंक अधिकारी और कर्मचारी सहित पुलिस की मदद ली गई.
पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. हितग्राहियों को एक-एक कर अंदर भेजा जा रहा था ताकि संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके.