ग्वालियर। जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर से जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक बीघा 14 बिस्वा जमीन का सौदा कर करोड़ों रुपये ठग लिया, जब फरियादी ने जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो रजिस्ट्री नहीं हुई, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी. जिसके बाद फरियादी ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में धर्मवीर लोधी ने अपने खेत का सौदा इसी गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर गिर्राज लोधी से किया था. करीब एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपए में जमीन का सौदा हुआ. अनुबंध करते समय धर्मवीर ने बतौर टोकन 12 लाख 50 हजार रुपए भी दिए थे. उसके बाद गिर्राज कई बार उनसे रकम लेता रहा, धीरे-धीरे कर उसने पूरा पैसा ले लिया. जब फरियादी धर्मवीर ने उससे रजिस्ट्री करने की बात कही तो गिर्राज टालमटोल करने लगा.
इस तरह टालमटोल करते हुए उसने 2 साल निकाल दिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की. धर्मवीर ने जब कुछ दिन पहले आरोपी से पैसे लौटाने की बात कही तो उसने धर्मवीर को जान से मारने की धमकी दे डाली, साथ ही पैसे भी वापस करने से इनकार कर दिया. गिर्राज के इस रवैये के बाद धर्मवीर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गिर्राज के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.