ग्वालियर। भगे गांव में अज्ञात हमलावरों ने किसान की कुल्हाड़ी से मारकत हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना डबरा के गिजोर्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रह ही है. जहां आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए मृतक किसान की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
एएसपी सुरेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि मृतक देवीराम अपने खेत पर सो रहा था, तभी रात के अंधेरे में फायदा उठाकर आरोपी उसके खेत पर दाखिल हुए और उसके मवेशी चुराने का प्रयास करने लगे, जब मृतक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने देवीराम पर कुल्हाड़ी से दो जगहों पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने घटना के दौरान मृतक के मुहं में मिट्टी का तेल भी डालने का प्रयास किया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी डबरा के चांदपुर गांव में इसी तरह की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था. जहां हमलावरों ने खेत पर सो रहे किसान की हमला कर उसके एक मवेशी को ले गए थे. जिसमें सिटी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ये दूसरा मामला हत्या कर मवेशियों को ले जाने से जुड़ गया है.