ग्वालियर। मोती महल के अभिलेखागार से जमीन के प्रकरण संबंधित दस्तावेजों की चोरी हो गई है. इसमें 2-4 फाइलें नहीं बल्कि बताया जा रहा है कि ट्रक भर के जमीनों के प्रकरण संबंधी रिकॉर्ड रातों-रात गायब हो गया. इस चोरी के बावजूद प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा. बता दें कि इससे पहले भी जेनरल रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों की चोरी हो चुकी है.
Hijab Controversy: भोपाल में जुमे की नमाज से पहले शहर काजी जारी करेंगे हिजाब पर गाइडलाइन
पहले भी हो चुकी है चोरियां
इस राजस्व रिकॉर्ड रूम में उन तमाम प्रकरणों के दस्तावेज भी रखे गए हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है. या जिनकी नामांतरण की प्रक्रिया में उलझी हुई है या फिर कोई बड़ा संपत्ति विवाद है. पहले यहां खसरा, खतौनी भी रखे होते थे, लेकिन अब केवल प्रकरण संबंधी दस्तावेज ही रखे जाते हैं. यह पहली बार नहीं है कि इस राजस्व रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों की चोरी हुई हो, इससे भी पहले दो बार 15जनवरी 2019 और 18 सितंबर 2021 को चोरी हुई थी.
राजस्व विभाग नहीं दिखता गंभीर
बार-बार दस्तावेजों की चोरी हो रही है के बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि पड़ाव थाना पुलिस में मामला दर्ज जरूर करा दिया है, लेकिन किसी भी चोरी के बाद अभिलेखागार कार्यालय में ना तो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए और ना ही किसी कर्मचारी की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई. अभिलेखागार के प्रभारी एसडीएम यूनुस कुरैशी का कहना है कि अब वहां सुरक्षाकर्मी तैनात करने की तैयारी की जा रही है. विपक्ष ने सरकार पर दस्तावेज गायब होने पर जमीनों में हेराफेरी के आरोप भी लगाए हैं.