ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में कृष्णा प्रॉपर्टी डीलर के घर के पीछे चल रहे जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कुल चार जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा गया. क्राइम ब्रांच ने जुआरियों के पास से एक लाख दस हजार रुपये और छह मोबाइल के साथ ताश की गड्डी भी बरामद की है.
दीपावली पर खेले जाने वाले जुएं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस कर ली है. मुखबिर की सुचना पर क्राइम ब्रांच ने इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां से चार जुआरी रंगेहाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए. गिराफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.