ग्वालियर। प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने सागर ताल में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की की लाश को पुलिस ने दो दिन पहले बरामद कर लिया था, जबकि लड़के की लाश शुक्रवार सुबह पानी में तैरती हुई मिली. वहीं लड़के के परिजनों ने लड़की के भाइयों पर हत्या का आरोप लगया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल माधवगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़ खाना इलाके में राजा खान नामक युवक फर्नीचर का काम करता था. उसका दूर के रिश्तेदार की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच सात साल से संबंध था. वहीं उनकी शादी के लिए घरवाले तैयार नहीं थे.
खासकर लड़की के घरवाले इस रिश्ते को लेकर नहीं मान रहे थे. जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. इसके बाद 21 जून को यह प्रेमी जोड़ा अचानक घर से गायब हो गया. जिसके बाद लड़के के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
वहीं लड़के के साथ गायब होने की आशंका के चलते दोनों की तलाश की जा रही थी. इसी बीच सागर ताल में लड़की की लाश पुलिस को बरामद हुई. इसी के आधार पर पुलिस ने युवक की भी तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को युवक की भी लाश पुलिस ने बरामद कर ली है.