ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र निवासी दंपति को मकान बनवाने के लिए बैंक लोन लेने की कोशिश महंगा पड़ गया. दंपति का कहना है कि बैंक मैनेजर और मकान बनाने वाले ठेकेदार ने मिलकर उन्हें सवा लाख रुपए का चूना लगा दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं, सर्वे के लिए पीड़ित दंपति के घर आने वाले मैनेजर ने भी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया है. मयूर मार्केट के पीछे रहने वाले जगन्नाथ रमोला और उनकी पत्नी जसोदा बाई ने अपने निर्माणाधीन मकान के विस्तार के लिए बैंक लोन की कोशिश की थी. मकान बनाने वाले ठेकेदार राजेश यादव ने उन्हें एक बिचौलिए मनमोहन शर्मा से मिलवाया था. जिसने बैंक मैनेजर से दंपति को मिलवाया. दलाल और मैंनेजर ने मकान का मुआयना भी किया और दंपति को लोन जल्द स्वीकृत करने का भरोसा भी दिया.
बीते चार फरवरी को मैनेजर के कहने पर महिला जसोदा बाई और उसके पति जगन्नाथ ने दलाल को अपने मकान के मूल दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और 10 हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक दे दिए. दूसरे दिन छह फरवरी को महिला के पास 1.26 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर होने का मैसेज आया. यह देख महिला घबरा गई, उसने बाकी रकम को फौरन ही निकाल लिया.
ये दंपत्ति पिछले पांच दिनों से पुलिस और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस जांच करने की बात कह रही है और मैनेजर इस दंपति को पहचानने से इनकार कर रहा है. दंपति ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पिंटो पार्क स्थित ब्रांच के मैनेजर आरएस चौहान से दलाल मनमोहन शर्मा के जरिए संपर्क साधा था. जब दंपति ने चौहान से संपर्क किया तो उन्होंने न तो मनमोहन को पहचानने की बात स्वीकार की और न ही उसके घर जाने की.
खास बात ये है कि दो बार बैंक मैनेजर और दलाल दंपति के घर कार से गए थे. जोकि मकान में लगे सीसीटीवी में कैद है. बावजूद इसके पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस का कहना है कि कुछ दस्तावेजी साक्ष्य सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.