ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर में भी कोरोना के टेस्ट हो सकेंगे. शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तैयार हो चुकी है जिसे एनआईबी पुणे की ओर से कोरोना टेस्ट करने के लिए पास कर दिया गया है, जिसके बाद ऐसे में मेडिकल कॉलेज में रखी आर्टिफिशियल मशीन से कोरोना वायरस की सैंपल की जांच करना शुरू कर दिया है. यहां अब प्रतिदिन करीब 60 से अधिक जांच किया जाना संभव होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि ग्वालियर चंबल अंचल के कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच उनको महज 12 से 24 घंटे में उपलब्ध हो जाएगी.
जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज की तरफ से 1000 किट मंगाई जा चुकी हैं इससे होम क्वॉरेंटाइन रहने वाले लोगों को भी सैंपलिंग का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज की लैब में डमी सैंपल से टेस्ट शुरू किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब पुणे द्वारा सर्टिफिकेट मेडिकल कॉलेज को जारी कर दिया है. इसके बाद यहां पर जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में जांच की शुरुआत हो चुकी है.