ETV Bharat / state

BJYM के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया 'कालिया नाग' - अभिलाष पांडे ETV भारत

मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर लगातार पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इसी कड़ी में ETV भारत ने बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने विवादित बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को 'कालिया नाग' कह दिया है.

Conflicting statement of BJP youth state president
बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:32 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर इस समय दोनों ही दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही इस चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल में युवा वोटरों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. यही वजह है कि बीजेपी का युवा संगठन हर विधानसभा पर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अभिलाष पांडे ने पूर्व सीएम कमलनाथ को 'कालिया नाग' कह दिया है.

बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान

ETV भारत से खास बातचीत में पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बीजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, 'उपचुनाव में जनता रूपी भगवान से जिसने झूठे वादे किए, लोगों डराने का काम किया, लोगों को प्रताड़ित किया और अभद्र टिप्पणी की उन सभी लोगों को जिस तरह से मथुरा और वृंदावन के अंदर जनता जब परेशान हुई तो भगवान कृष्ण ने कालिया नाग का मर्दन किया, उसी तरह इस चुनाव के अंदर भी इन सारे लोगों का जनता मर्दन करने वाली है. उपचुनाव में बड़ी संख्या में युवा नेता भी बीजेपी के साथ हैं और मेरा दावा है कि उपचुनाव में कालिया नाग का मर्दन बीजेपी करेगी.'

ये भी पढ़े- मर्यादा भूलीं मंत्री इमरती देवी, कमलनाथ को कह दिया ‘लुच्चा-लफंगा और शराबी'

जब अभिलाष पांडे से पूछा गया पूर्व सीएम कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी के बाद लगातार मंत्री इमरती देवी उन पर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, तो उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को अपमानित करने का काम किया है, जिसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के इस बयान से युवा वोटर खासे नाराज हैं, चाहे वह चयनित शिक्षक संघ हो या फिर अतिथि शिक्षक संघ, बीजेपी सरकार ने हमेशा युवाओं का साथ दिया है. वहीं आगामी समय में उनके रोजगार का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाएगा.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर इस समय दोनों ही दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही इस चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल में युवा वोटरों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. यही वजह है कि बीजेपी का युवा संगठन हर विधानसभा पर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अभिलाष पांडे ने पूर्व सीएम कमलनाथ को 'कालिया नाग' कह दिया है.

बीजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान

ETV भारत से खास बातचीत में पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बीजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, 'उपचुनाव में जनता रूपी भगवान से जिसने झूठे वादे किए, लोगों डराने का काम किया, लोगों को प्रताड़ित किया और अभद्र टिप्पणी की उन सभी लोगों को जिस तरह से मथुरा और वृंदावन के अंदर जनता जब परेशान हुई तो भगवान कृष्ण ने कालिया नाग का मर्दन किया, उसी तरह इस चुनाव के अंदर भी इन सारे लोगों का जनता मर्दन करने वाली है. उपचुनाव में बड़ी संख्या में युवा नेता भी बीजेपी के साथ हैं और मेरा दावा है कि उपचुनाव में कालिया नाग का मर्दन बीजेपी करेगी.'

ये भी पढ़े- मर्यादा भूलीं मंत्री इमरती देवी, कमलनाथ को कह दिया ‘लुच्चा-लफंगा और शराबी'

जब अभिलाष पांडे से पूछा गया पूर्व सीएम कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी के बाद लगातार मंत्री इमरती देवी उन पर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, तो उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को अपमानित करने का काम किया है, जिसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के इस बयान से युवा वोटर खासे नाराज हैं, चाहे वह चयनित शिक्षक संघ हो या फिर अतिथि शिक्षक संघ, बीजेपी सरकार ने हमेशा युवाओं का साथ दिया है. वहीं आगामी समय में उनके रोजगार का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 24, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.