ग्वालियर। डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या ग्वालियर में बढ़ती ही जा रही है. शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा हो चुका है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी मुख्य वजह है.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ सालों से इजाफा हो रहा है. इस बार 15 अक्टूबर तक जिले से करीब 250 से ज्यादा मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे गए थे. इनमें से 118 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं पिछले पांच दिनों में उनकी संख्या बढ़कर 128 हो गई है. इसके पीछे मौसमी बदलाव के दौरान पनपने वाले मच्छर और गंदगी भी जिम्मेदार हैं.
पिछले कुछ सालों से ग्वालियर-चंबल अंचल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम का अमला मच्छरों की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है. मच्छरों के खात्मे के लिए की जाने वाली फॉगिंग भी कभी-कभी ही होती है, जबकि इस मौसम में फॉगिंग नियमित रूप से करने की जरूरत है.
हालांकि अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि उसके पास दवा और किट की कोई कमी नहीं है. कुछ मरीज बिना सरकारी अस्पताल आए निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.