ETV Bharat / state

ग्वालियर में डेंगू ने पसारे पांव, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या - ग्वालियर में डेंगू

ग्वालियर में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले पांच दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 118 से 128 हो गई है.

लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 1:52 PM IST

ग्वालियर। डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या ग्वालियर में बढ़ती ही जा रही है. शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा हो चुका है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी मुख्य वजह है.

शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ सालों से इजाफा हो रहा है. इस बार 15 अक्टूबर तक जिले से करीब 250 से ज्यादा मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे गए थे. इनमें से 118 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं पिछले पांच दिनों में उनकी संख्या बढ़कर 128 हो गई है. इसके पीछे मौसमी बदलाव के दौरान पनपने वाले मच्छर और गंदगी भी जिम्मेदार हैं.

पिछले कुछ सालों से ग्वालियर-चंबल अंचल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम का अमला मच्छरों की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है. मच्छरों के खात्मे के लिए की जाने वाली फॉगिंग भी कभी-कभी ही होती है, जबकि इस मौसम में फॉगिंग नियमित रूप से करने की जरूरत है.

हालांकि अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि उसके पास दवा और किट की कोई कमी नहीं है. कुछ मरीज बिना सरकारी अस्पताल आए निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

ग्वालियर। डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या ग्वालियर में बढ़ती ही जा रही है. शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा हो चुका है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी मुख्य वजह है.

शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ सालों से इजाफा हो रहा है. इस बार 15 अक्टूबर तक जिले से करीब 250 से ज्यादा मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे गए थे. इनमें से 118 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं पिछले पांच दिनों में उनकी संख्या बढ़कर 128 हो गई है. इसके पीछे मौसमी बदलाव के दौरान पनपने वाले मच्छर और गंदगी भी जिम्मेदार हैं.

पिछले कुछ सालों से ग्वालियर-चंबल अंचल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम का अमला मच्छरों की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है. मच्छरों के खात्मे के लिए की जाने वाली फॉगिंग भी कभी-कभी ही होती है, जबकि इस मौसम में फॉगिंग नियमित रूप से करने की जरूरत है.

हालांकि अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि उसके पास दवा और किट की कोई कमी नहीं है. कुछ मरीज बिना सरकारी अस्पताल आए निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

Intro:ग्वालियर
ग्वालियर में इस साल भी मौसम के बदलाव के साथ ही डेंगू के वायरस में तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा हो चुका है। विशेषज्ञ इसके पीछे लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी को प्रमुख कारण मानते हैं।


Body:ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ सालों से इजाफा हो रहा है इस बार जिले भर के करीब ढाई सौ से ज्यादा मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे गए थे इनमें से 118 मरीज 15 अक्टूबर की स्थिति में पॉजिटिव पाए गए थे जबकि पिछले 5 दिनों में उनकी संख्या बढ़कर128 हो गई है। इसके पीछे मौसम के बदलाव के दौरान पनपने वाले मच्छर और गंदगी भी जिम्मेवार है। कई लोग अभी भी दोपहर की गर्मी के चलते कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं कूलरों की नियमित सफाई नहीं होने से भी डेंगू के मरीज बढ़ना एक प्रमुख कारण है।


Conclusion:गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन नगर निगम का अमला मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है ।मच्छरों के खात्मे के लिए की जाने वाली फागिंग भी कभी कभार ही हो रही है। जबकि इस मौसम में इसको नियमित रूप से करने की जरूरत थी ।हालांकि अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि उसके पास है दवा और किट की कोई कमी नहीं है ।कुछ मरीज बिना सरकारी अस्पताल आए निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है।
डा.केपी रंजन विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी जीआरएमसी ग्वालियर
Last Updated : Oct 21, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.