ETV Bharat / state

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर कांग्रेस का धरना, भाजपा का सदस्यता अभियान निशाने पर - Protest of Congress at the memorial site of Rani Laxmibai

ग्वालियर में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान लगातार विपक्षियों के निशाने पर रहा है, रविवार को रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर कांग्रेस ने इसके विरोध में धरना दिया.

Congress Protest at Rani Laxmiba memorial site Gwalior
कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:00 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संकट के इस दौर में भी ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम शनिवार को शुरू हो गया है, जिसमें पहले दिन ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जिसके बाद से ही बीजेपी का कार्यक्रम लगातार विपक्षियों के निशाने पर आ रहा है. रविवार को पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, कांग्रेस नेता रामनिवास रावत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर कांग्रेस ने इसके विरोध में धरना दिया.

भाजपा का सदस्यता अभियान निशाने पर

बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बीच कांग्रेस की लगातार उनका हुंकार भर रही है. शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ग्वालियर पहुंचे है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत के नेतृत्व में 2 सैकड़ा से अधिक यूथ कार्यकर्ता वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी संकल्प लिया है कि हम लोकतंत्र और जनतंत्र बचाएंगे और जिन्होंने लोकतंत्र बेचने का काम किया है उनको भी कांग्रेस पार्टी सबक सिखाएगी. बता दें शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत के समय ही कांग्रेस पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन किया उसके बाद सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद से ही बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस नेता मुखर हो रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविट-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक ग्वालियर में आयोजित किया गया भाजपा का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम अपराध की श्रेणी में आता है. इस लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आपराधिक मामला दर्ज हो और इनके खिलाफ कार्रवाई हो.

ग्वालियर। कोरोना संकट के इस दौर में भी ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम शनिवार को शुरू हो गया है, जिसमें पहले दिन ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जिसके बाद से ही बीजेपी का कार्यक्रम लगातार विपक्षियों के निशाने पर आ रहा है. रविवार को पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, कांग्रेस नेता रामनिवास रावत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर कांग्रेस ने इसके विरोध में धरना दिया.

भाजपा का सदस्यता अभियान निशाने पर

बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बीच कांग्रेस की लगातार उनका हुंकार भर रही है. शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ग्वालियर पहुंचे है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत के नेतृत्व में 2 सैकड़ा से अधिक यूथ कार्यकर्ता वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी संकल्प लिया है कि हम लोकतंत्र और जनतंत्र बचाएंगे और जिन्होंने लोकतंत्र बेचने का काम किया है उनको भी कांग्रेस पार्टी सबक सिखाएगी. बता दें शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत के समय ही कांग्रेस पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन किया उसके बाद सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद से ही बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस नेता मुखर हो रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविट-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक ग्वालियर में आयोजित किया गया भाजपा का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम अपराध की श्रेणी में आता है. इस लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आपराधिक मामला दर्ज हो और इनके खिलाफ कार्रवाई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.