ETV Bharat / state

सिंधिया को घर में घेरने के लिए ताकत दिखाएगी कांग्रेस, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ भी होंगे शामिल

सब्जी कारोबारी विस्थापन को लेकर कांग्रेस बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को घेरने में लगी है. इसी को लेकर शुक्रवार को ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय पर पहली बार हजारों की संख्या में कांग्रेस के विधायक, पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता एकजुट हुए. यहां सिंधिया को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई.

gwalior congress meeting
ग्वालियर कांग्रेस मीटिंग
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:46 PM IST

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में सब्जी कारोबारियों के विस्थापन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. यही वजह है कि अब कांग्रेस लगातार बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को घेरने में लगी है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर पहली बार हजारों की संख्या में कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता एकजुट हुए. इस बैठक में मंडी की गरीब सब्जी कारोबारियों की लड़ाई में सहयोग के लिए सहमति बनी है. शहर में आने वाली बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को काले झंडे दिखाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी के इस विरोध-प्रदर्शन में जान फूंकने के लिए शनिवार को खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ शहर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. (gwalior congress meeting)

ग्वालियर कांग्रेस मीटिंग

एसआई के झुलसने मामले पर भी हुई चर्चा
बैठक में कहा गया कि सरकार की सहमति से जिला प्रशासन ने पुतला दहन के दौरान झुलसे एसआई के मामले में कांग्रेसियों पर गलत आरोप लगाये हैं. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक, एसपी और कलेक्टर के पास पहुंचे. इसके बाद फोन पर खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कलेक्टर से बातचीत की. कलेक्टर ने इस प्रकरण से जुड़े तथ्य और सबूत मांगते हुए प्रकरण की समीक्षा और जांच कराने की बात कही है. प्रशासन ने कहा कि सबूत और तथ्यों को प्रकरण में जांच अधिकारियों को सौंपकर जांच कराई जाएगी. (protest against bjp in gwalior)

20 दिनों से आमने-सामने है कांग्रेस
पिछले 20 दिनों से बीजेपी और कांग्रेस लगातार आमने-सामने है. दो दिन पहले हजीरा सब्जी मंडी के विस्थापन के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा, तो वहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विरोध करने के लिए पहुंच गये. इसके बाद जिला प्रशासन ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. विरोध में जब यूथ कांग्रेस ने पुतला जलाया, तो उसी दौरान एक एसआई दीपक गौतम झुलस गया. इस मामले में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. (sub inspector scorching case gwalior)

MP के तीन स्थानों का नाम बदला: होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम, शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी की तानाशाही से जिला-प्रशासन लगातार उल्टे-सीधे मुकदमा दर्ज कर रहा है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अब एकजुट है. वह लगातार विरोध कर रही है और सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में खड़ी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का अगर कोई भी मंत्री या नेता शहर में आता है, तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना दौरा निरस्त किया था.

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में सब्जी कारोबारियों के विस्थापन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. यही वजह है कि अब कांग्रेस लगातार बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को घेरने में लगी है. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर पहली बार हजारों की संख्या में कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता एकजुट हुए. इस बैठक में मंडी की गरीब सब्जी कारोबारियों की लड़ाई में सहयोग के लिए सहमति बनी है. शहर में आने वाली बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को काले झंडे दिखाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है. कांग्रेस पार्टी के इस विरोध-प्रदर्शन में जान फूंकने के लिए शनिवार को खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ शहर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. (gwalior congress meeting)

ग्वालियर कांग्रेस मीटिंग

एसआई के झुलसने मामले पर भी हुई चर्चा
बैठक में कहा गया कि सरकार की सहमति से जिला प्रशासन ने पुतला दहन के दौरान झुलसे एसआई के मामले में कांग्रेसियों पर गलत आरोप लगाये हैं. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक, एसपी और कलेक्टर के पास पहुंचे. इसके बाद फोन पर खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कलेक्टर से बातचीत की. कलेक्टर ने इस प्रकरण से जुड़े तथ्य और सबूत मांगते हुए प्रकरण की समीक्षा और जांच कराने की बात कही है. प्रशासन ने कहा कि सबूत और तथ्यों को प्रकरण में जांच अधिकारियों को सौंपकर जांच कराई जाएगी. (protest against bjp in gwalior)

20 दिनों से आमने-सामने है कांग्रेस
पिछले 20 दिनों से बीजेपी और कांग्रेस लगातार आमने-सामने है. दो दिन पहले हजीरा सब्जी मंडी के विस्थापन के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा, तो वहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विरोध करने के लिए पहुंच गये. इसके बाद जिला प्रशासन ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. विरोध में जब यूथ कांग्रेस ने पुतला जलाया, तो उसी दौरान एक एसआई दीपक गौतम झुलस गया. इस मामले में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. (sub inspector scorching case gwalior)

MP के तीन स्थानों का नाम बदला: होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम, शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी की तानाशाही से जिला-प्रशासन लगातार उल्टे-सीधे मुकदमा दर्ज कर रहा है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अब एकजुट है. वह लगातार विरोध कर रही है और सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में खड़ी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का अगर कोई भी मंत्री या नेता शहर में आता है, तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना दौरा निरस्त किया था.

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.