ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में सफलता मिलने के बाद कांग्रेस खासी उत्साहित नजर आ रही है. जहां महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला कांग्रेस पदाधिकारी गांव और वार्डों में जाकर बूथ स्तर पर बैठक कर रही हैं.
बूथ और वार्डों में जाकर महिला कांग्रेस पदाधिकारी पिछले पांच सालों के मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बता रही हैं. साथ ही वर्तमान की कमलनाथ सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय लिए गए हैं, उनके बारे में भी बता रही है. कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि आधी आबादी ने विधानसभा में जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है, उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी करेगी.
कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि जनता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी है. बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले से वह महिला वोटर्स के साथ लगातार बैठक कर रही हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग हैं. जिसे लेकर उन्होंने ग्रामीण इलाकों में ग्राम चौपाल लगाना शुरू कर दिया है.