ग्वालियर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया उसे लेकर राजनीतिक दलों और कारोबारियों की सर्वोच्च संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स में अपनी प्रतिक्रिया में अपेक्षित बजट करार नहीं दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस बजट ने आम लोगों को निराश किया है, जिस तरह से सरकार को रिकॉर्ड बहुमत मिला है इसलिए लोगों की अपेक्षाएं भी कहीं ज्यादा थी लेकिन मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय पर पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि करके उन्हें निराश किया है. कांग्रेस ने कहा कि इससे देश में महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी की जेब पर बोझ भी.
व्यापारियों की परेशानी जस की तस है लेकिन इसके उलट बीजेपी ने कहा है कि यह बजट आम लोगों को राहत देने वाला बजट है. इस तरह से 5 लाख रुपए सालाना इनकम पर टैक्स नहीं लगाने और मकान के लिए साढ़े 3 लाख तक सब्सिडी देना हम लोगों के हित की बात है.