ग्वालियर। ट्रैफिक पुलिस और कांग्रेस पार्षद के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस जवान को कांग्रेस पार्षद चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. कोंग्रेस पार्षद कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘इतने भाव मत खाओ, आज हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार बनेगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा. वीडियो में कांग्रेसी पार्षद और ट्रैफिक जवान के बीच जमकर तू-तू में-में होती दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेता और ट्रैफिक जवानों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस की बैठक में भिड़े जिला अध्यक्ष के बेटे-पूर्व महापौर के कार्यकर्ता
कांग्रेस पार्षद और ट्रैफिक जवान के बीच बहस: बताया जा रहा है महाशिवरात्रि के दिन शाम के वक्त कांग्रेस के पार्षद अकील मंसूरी मुरैना सभापति के रिश्तेदारों को कोटेश्वर मंदिर में दर्शन कराने के लिए आये हुए थे. मंदिर पर भारी भीड़ होने के कारण सभी वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्षद जब अपनी गाड़ी को लेकर पहुंचे तो उसने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि बैरिकेट्स को हटा दो, गाड़ी को अंदर ले जाऊंगा, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के चलते ट्रैफिक जवान ने कहा कि गाड़ियों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. जिसके बाद कांग्रेस पार्षद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे.
उज्जैन-इंदौर टोल नाके पर कांग्रेस नेता की दादागिरी, महिला कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी
कांग्रेस पार्षद ने दी धमकी: कांग्रेस पार्षद ने ट्रैफिक जवान से कहा कि भाव मत खाओ, जब हमारी सरकार आएगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा. कांग्रेस पार्षद द्वारा ट्रैफिक जवानों से जमकर हुई बहस का यह वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं ट्रैफिक डीएसपी अनोठिया का कहना है कि शिवरात्रि के दिन शाम के वक्त एक कांग्रेसी नेता अपनी गाड़ी को अंदर तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए उन्हें बाहर ही गाड़ी को पार्क करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों से बहसबाजी शुरू कर दी.