ETV Bharat / state

कला वीथिका में कलाकारों ने कैनवास पर बिखेरे एहसासों के रंग

ग्वालियर में कला वीथिका में तीन दिवसीय रंग शिल्प पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन हो गया. जिसे शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों ने तहे दिल से सराहा है.

Completion of painting exhibition in Gwalior
तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:14 PM IST

ग्वालियर। पड़ाव स्थित कला वीथिका में तीन दिवसीय रंग शिल्प पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन हो गया, रविवार से शुरू हुए प्रदर्शनी में शहर के मूर्धन्य कलाकारों की स्मृति में उनके शिष्यों ने श्रद्धांजलि स्वरूप इस प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसे शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों ने तहे दिल से सराहा है.

तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन

पड़ाव स्थित तानसेन कला वीथिका में ग्वालियर के जाने-माने कलाकार रहे स्वर्गीय एलएस राजपूत, स्वर्गीय मदन भटनागर, स्वर्गीय विश्वमित्र वासवानी, स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद और स्वर्गीय चंद्रेश सक्सेना की स्मृति में उनके शिष्यों ने इस रंग शिल्प स्मृति कला का आयोजन किया था, जिसमें ग्वालियर के प्रख्यात कलाकार हरि भटनागर को कला रत्न सम्मान से नवाजा गया है.

कला वीथिका में कलाकारों ने मौजूदा दौर की समस्याएं, पुरातन संस्कृति और कर्तव्य बोध से जुड़ी कलाओं का यहां प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शनी में रियलिस्टिक डेकोरेटिव मॉडर्न और एब्स्ट्रेक्ट शैली के चित्रों की प्रदर्शनी रखी गई थी. इसके अलावा रेखांकन डेकोरेटिव चित्र की प्रदर्शनी भी कलाकारों ने अपने दृष्टिकोण से रंगों को कैनवास पर उकेर कर दिखाया.

ग्वालियर। पड़ाव स्थित कला वीथिका में तीन दिवसीय रंग शिल्प पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन हो गया, रविवार से शुरू हुए प्रदर्शनी में शहर के मूर्धन्य कलाकारों की स्मृति में उनके शिष्यों ने श्रद्धांजलि स्वरूप इस प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसे शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों ने तहे दिल से सराहा है.

तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन

पड़ाव स्थित तानसेन कला वीथिका में ग्वालियर के जाने-माने कलाकार रहे स्वर्गीय एलएस राजपूत, स्वर्गीय मदन भटनागर, स्वर्गीय विश्वमित्र वासवानी, स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद और स्वर्गीय चंद्रेश सक्सेना की स्मृति में उनके शिष्यों ने इस रंग शिल्प स्मृति कला का आयोजन किया था, जिसमें ग्वालियर के प्रख्यात कलाकार हरि भटनागर को कला रत्न सम्मान से नवाजा गया है.

कला वीथिका में कलाकारों ने मौजूदा दौर की समस्याएं, पुरातन संस्कृति और कर्तव्य बोध से जुड़ी कलाओं का यहां प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शनी में रियलिस्टिक डेकोरेटिव मॉडर्न और एब्स्ट्रेक्ट शैली के चित्रों की प्रदर्शनी रखी गई थी. इसके अलावा रेखांकन डेकोरेटिव चित्र की प्रदर्शनी भी कलाकारों ने अपने दृष्टिकोण से रंगों को कैनवास पर उकेर कर दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.