ग्वालियर। संभागीय आयुक्त एमबी ओझा ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सीवर पानी सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर अधूरे पड़े कामों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर आयुक्त ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है.
कमिश्नर का कहना है कि, लॉकडाउन के कारण सीवर सड़क एवं पानी से जुड़े प्रोजेक्ट पर पिछले एक महीने से काम नहीं हो पा रहा था. अब कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में स्थिति लगभग नियंत्रित होने पर निगम अधिकारियों को गर्मी के मौसम में जरूरत के कामों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं.
संभागीय आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा है कि, उनके कारण शहर में साफ-सफाई लगातार जारी है. वहीं सफाई कर्मी सेनेटाइजेशन और दूसरे संक्रामक रोगों की रोकथाम में भी लगे हैं. उन्होंने कहा है कि, गर्मी शुरू हो चुकी है इसलिए अधिकारी पेयजल, खराब सड़कें, स्ट्रीट लाइट सहित दूसरी समस्याओं अधिकारी फोकस करें.