ग्वालियर। प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने ग्वालियर में आखिरी सांस ली.
बता दें की प्रदीप चौबे देश के जाने-माना हास्य-व्यंग कवि थे, जिनकी कविताओं को सुनने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे. चौबे के निधन से हास्य-व्यंग के जगत में एक शून्य पैदा हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. प्रदीप चौबे का लंबी बीमारी के चलते ग्वालियर में निधन हो गया. प्रदीप अपनी कविताओं के साथ-साथ तीखी कॉमेडी के लिए भी जाने जाते थे. उनकी रचानाओं की खासियत थी कि उनकी कविताएं रूढ़िवादी मानसिकता पर प्रहार करती हैं. मध्यप्रदेश ने एक अनमोल हीरा खो दिया है, कविता की दुनिया के लिए यह एक ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकेगी.