ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह ने की ग्वालियर जिला प्रशासन की तारीफ, कलेक्टर ने कही ये बात - ग्वालियर कोरोना संक्रमण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की तारीफ की है. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय है.

Gwalior District Administration,
ग्वालियर जिला प्रशासन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:30 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय हैं.

ग्वालियर जिला प्रशासन की तारीफ
बता दें कि कोरोना काल के बीच ग्वालियर में न सिर्फ रिकवरी रेट अच्छा है. बल्कि संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कंट्रोल है. खास बात ये है कि प्रदेश के चार महानगरों जबलपुर, भोपाल और इंदौर की बात करें तो ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या कम है. जो मरीज ग्वालियर या आसपास के जिलों में आए हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज के परिजन हैं. ग्वालियर में अब तक 360 के आसपास पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 255 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी, नगर निगम ,पुलिस प्रशासन, पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी लोग बधाई के पात्र हैं, और इन सभी लोगों के बेहतर प्रयास से ही ये सफलता मिली है. वहीं एक जुलाई से डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा, और यदि किसी की तबीयत खराब हुई तो उसे चिन्हित किया जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, साथ ही प्रदेश की रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय हैं.

ग्वालियर जिला प्रशासन की तारीफ
बता दें कि कोरोना काल के बीच ग्वालियर में न सिर्फ रिकवरी रेट अच्छा है. बल्कि संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कंट्रोल है. खास बात ये है कि प्रदेश के चार महानगरों जबलपुर, भोपाल और इंदौर की बात करें तो ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या कम है. जो मरीज ग्वालियर या आसपास के जिलों में आए हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज के परिजन हैं. ग्वालियर में अब तक 360 के आसपास पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 255 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी, नगर निगम ,पुलिस प्रशासन, पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी लोग बधाई के पात्र हैं, और इन सभी लोगों के बेहतर प्रयास से ही ये सफलता मिली है. वहीं एक जुलाई से डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा, और यदि किसी की तबीयत खराब हुई तो उसे चिन्हित किया जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, साथ ही प्रदेश की रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.