ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर हर पार्टी की सबसे ज्यादा नजर ग्वालियर चंबल पर है. यही वजह है की खुद सीएम शिवराज अंचल की जनता की नब्ज टटोलने के लिए लगातार उनके बीच पहुंच रहे हैं. इस वजह से शुक्रवार 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचेंगे. इस दौरान वह जनता के लिए करोड़ों रुपए की सौगातों का पिटारा खोलेंगे.
ग्रामीणों को देंगे सौगात: 17 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में कई करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दावा किया कि, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 185 करोड़ 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने सीएम शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं.
CM शिवराज ने बताया- ये है प्लास्टिक के चावल का सच, जो अंधे हैं वो देख नहीं सकते
विकास यात्रा के जरिए जनता से हो रहे रू-ब-रू: प्रदेश सरकार की 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा का समापन 25 फरवरी को है. सरकार के मंत्री और विधायक और खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के माध्यम से जनता से रू-ब-रू हो रहे हैं. इसमें जिले के पेहसारी-ककेटो बांध से रायपुर बांध, गिरवाई बांध, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध तक सुदृढ़ीकरण- पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण के काम के अलावा साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना, कुलैथ में सीएम राइज स्कूल, तिघरा जलाशय में ग्राउंडिंग प्वाइंटिंग कार्य के अलावा महेश्वरा तालाब का सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं.
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, लाडली बहना के बाद बुजुर्गो पर खेला दांव, जानें क्या है अगला प्लान
तिगरा बांध पर होगा सीएम का कार्यक्रम: मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि, शुक्रवार को तिगरा बांध पर सीएम शिवराज सिंह का कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें ग्वालियर ग्रामीण के लिए करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. इंदौर, ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे ज्यादा फोकस है. यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सबसे अधिक नजर बनाए हुए हैं और लगातार पार्टी की तरफ से बैठकों का आयोजन हो रहा है.