ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की कोरोना समीक्षा और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कहा कि कोरोना को परास्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम सभी साझा प्रयासों से कोरोना को हराएंगे. मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में मतभेद भुलाकर कोरोना योद्धा बनें. कोरोना के उन्मूलन में सहभागी बनें.
-
ग्वालियर में मा. श्री @nstomar जी और मा. श्री @JM_Scindia जी एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ #COVID19 नियंत्रण की समीक्षा बैठक की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सबको मिलकर मानवता पर आये इस संकट का सामना करना है। इसमें जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, तभी इस पर हमें विजय मिलेगी। #MPFightsCorona https://t.co/xlnWYFYbb7 pic.twitter.com/q2ZGxIixuH
">ग्वालियर में मा. श्री @nstomar जी और मा. श्री @JM_Scindia जी एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ #COVID19 नियंत्रण की समीक्षा बैठक की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2021
हम सबको मिलकर मानवता पर आये इस संकट का सामना करना है। इसमें जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, तभी इस पर हमें विजय मिलेगी। #MPFightsCorona https://t.co/xlnWYFYbb7 pic.twitter.com/q2ZGxIixuHग्वालियर में मा. श्री @nstomar जी और मा. श्री @JM_Scindia जी एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ #COVID19 नियंत्रण की समीक्षा बैठक की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2021
हम सबको मिलकर मानवता पर आये इस संकट का सामना करना है। इसमें जनता की भागीदारी भी आवश्यक है, तभी इस पर हमें विजय मिलेगी। #MPFightsCorona https://t.co/xlnWYFYbb7 pic.twitter.com/q2ZGxIixuH
गांव में तेजी से संक्रमण फैलने पर अधिकारियों पर जताई नाराजगी
ग्वालियर चंबल अंचल में अफसरों के बाद गांव में लगातार तेजी से संक्रमण पैर पसार रहा है. अकेले ग्वालियर जिले में 50 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण फैल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि किस शहर में आपने कोरोना को अच्छी तरह से कंट्रोल कर लिया है, लेकिन गांव में क्यों कंट्रोल नहीं हुआ और क्यों देरी की गई. अधिकारियों पर नाराज होते हुए सीएम ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांव में भी पूरी तरह से नजर बनाए रखें और इसकी रिपोर्ट मुझे रोज भेजें.
ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए बनाए जाएंगे अलग से वार्ड
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में निर्देश जारी किए हैं. ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए जिले में अलग से वार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज को चिह्नित किया है. यहीं पर वार्ड बनाए जाएंगे, ताकि मरीजों को अच्छे तरीके से इलाज मिल सके. वहीं बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट कोविड-19 पर भी जोर दिया है.
किल कोरोना अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सीएम ने दिए निर्देश
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किल कोरोना अभियान को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उपस्थित सभी मंत्री विधायकों को यह निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने इलाके में जाकर इस अभियान को प्रभावी बनाएं और इसकी निगरानी करते रहें.
'नहीं है ऑक्सीजन की कमी इसलिए घट रही पॉजिटिविटी'- सीएम शिवराज
दरअसल, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्वालियर चंबल संभाग की कोरोना की समीक्षा सह क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए ग्वालियर में सर्व सम्मति से 31 मई की सुबह छह बजे तक जनता कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया. ग्वालियर कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में केद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.