ETV Bharat / state

ग्वालियर पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम: नगर निगम का दावा- पिछले वर्षों की तुलना में आगे रहेगा शहर - ग्वालियर में सफाई

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने रैंकिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आने वाले एक सप्ताह तक टीम ग्वालियर में रुकेगी और शहर के 66 वार्डों का दौरा करके स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी.

gwalior
ग्वालियर
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:59 PM IST

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है. उन्होंने गुरुवार से अलग-अलग वार्डों में सर्वेक्षण का काम भी शुरू कर दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर स्वच्छता के मानकों को जांचा है. (Cleanliness survey team in gwalior)

ग्वालियर पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम

ग्वालियर आ रही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमः जानकारी के मुताबिक, आने वाले एक सप्ताह तक टीम ग्वालियर में रुकेगी और शहर के 66 वार्डों का दौरा करके स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. इस बार नगर निगम का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंक में ग्वालियर पिछले सालों की तुलना में अव्वल रहने वाला है. (cleanliness in gwalior)

बदला नजर आ रहा है ग्वालियरः ग्वालियर नगर निगम के प्रशासक आशीष सक्सेना का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में तो ग्वालियर बदला हुआ नजर आ रहा है. एक तो प्रशासन की टीम और निचले स्टाफ ने काफी अच्छा काम किया है. वहीं दूसरी ओर इस बार आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार ग्वालियर अपनी बेहतर सुधार करेगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी! जबलपुर नगर निगम कबाड़ से बना रहा कलाकृतियां, छत्तीसगढ़ से बुलाए गए आर्टिस्ट

गौरतलब है कि पिछले एक साल में स्मार्ट सिटी के तहत शहर की ऐतिहासिक स्थलों की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्मार्ट टॉयलेट सहित अन्य बिंदुओं पर निगम के द्वारा बेहतर काम भी किया गया है. ग्वालियर नगर निगम के पास ओडीएफ प्लस का दर्जा पहले से ही है इस बार ग्वालियर नगर निगम ने वाटर प्लस के लिए भी अप्लाई किया है. उस दिशा में शहर के प्राकृतिक जलाशय की स्थिति सुधारने का प्रयास किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सर्वेक्षण के बाद जो स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक का खुलासा होगा, तब ग्वालियर पिछले साल की तुलना में अव्वल रहेगा.

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है. उन्होंने गुरुवार से अलग-अलग वार्डों में सर्वेक्षण का काम भी शुरू कर दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर स्वच्छता के मानकों को जांचा है. (Cleanliness survey team in gwalior)

ग्वालियर पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम

ग्वालियर आ रही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमः जानकारी के मुताबिक, आने वाले एक सप्ताह तक टीम ग्वालियर में रुकेगी और शहर के 66 वार्डों का दौरा करके स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. इस बार नगर निगम का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंक में ग्वालियर पिछले सालों की तुलना में अव्वल रहने वाला है. (cleanliness in gwalior)

बदला नजर आ रहा है ग्वालियरः ग्वालियर नगर निगम के प्रशासक आशीष सक्सेना का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में तो ग्वालियर बदला हुआ नजर आ रहा है. एक तो प्रशासन की टीम और निचले स्टाफ ने काफी अच्छा काम किया है. वहीं दूसरी ओर इस बार आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार ग्वालियर अपनी बेहतर सुधार करेगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी! जबलपुर नगर निगम कबाड़ से बना रहा कलाकृतियां, छत्तीसगढ़ से बुलाए गए आर्टिस्ट

गौरतलब है कि पिछले एक साल में स्मार्ट सिटी के तहत शहर की ऐतिहासिक स्थलों की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्मार्ट टॉयलेट सहित अन्य बिंदुओं पर निगम के द्वारा बेहतर काम भी किया गया है. ग्वालियर नगर निगम के पास ओडीएफ प्लस का दर्जा पहले से ही है इस बार ग्वालियर नगर निगम ने वाटर प्लस के लिए भी अप्लाई किया है. उस दिशा में शहर के प्राकृतिक जलाशय की स्थिति सुधारने का प्रयास किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सर्वेक्षण के बाद जो स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक का खुलासा होगा, तब ग्वालियर पिछले साल की तुलना में अव्वल रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.