ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान सोमवार को डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. मौके पर पुलिस और विश्वविद्यालय के अफसर मौजूद रहे, लेकिन कोई भी इस विवाद को नहीं रोक सका, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया.
जेएनयू में रविवार को हुई बर्बरता के खिलाफ छात्र संगठन प्रदर्शन करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचा था, उसी वक्त एबीवीपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए, उनकी आपत्ति थी कि डीएसओ कार्यकर्ता जो प्रदर्शन की पट्टियों पर एबीवीपी का नाम लिखे हैं उसे हटा दें. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. पहले तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएसओ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें डीएसओ की एक छात्रा भी जख्मी हो गई.
मामला बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. तब कहीं जाकर दोनों गुटों को अलग अलग किया गया. फिर भी नारेबाजी और मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. डीएसओ का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. एबीवीपी ने गुंडागर्दी की है, जबकि यही आरोप एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएसओ पर लगाए हैं.