ETV Bharat / state

ग्वालियरः चाइनीज कंपनी इको ग्रीन कई फर्मों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार

author img

By

Published : May 29, 2021, 9:11 PM IST

नगर निगम से अनुबंध के आधार पर यह कंपनी कचरा कलेक्शन का काम करने वाली चाइना की कंपनी शहर की पांच फर्मों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गई. कंपनी के फरार होने पर पुलिस ने कंपनी में काम करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह चाइनीज कंपनी देश की 15 नगर निगम के साथ अनुबंध में है.

Chinese company loses crores
चाइनीज कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना

ग्वालियर। करीब 5 साल पहले आई चाइना बेस्ड इको ग्रीन कंपनी शहर से अचानक गायब हो गई है. नगर निगम से अनुबंध के आधार पर यह कंपनी कचरा कलेक्शन का काम करती थी. लेकिन इस कंपनी के रातों रात गायब होने से उन फर्मों के करीब सवा करोड़ के पेमेंट अटक गए हैं, जिन्होंने इको ग्रीन कंपनी को अनुबंध पर गाड़ियां, उनका मेंटेनेंस और पेट्रोल-डीजल सहित अन्य स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए थे. विश्वविद्यालय थाने में एक फर्म के फरियादी आशीष जादौन की शिकायत पर इको ग्रीन कंपनी के कारिंदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह चाइनीज कंपनी देश की 15 नगर निगम के साथ अनुबंध में है.

चाइनीज कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना
  • निगम से विवाद के बाद कंपनी छोड़ना चाहती थी शहर

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शारदा विहार इलाके में डॉक्टर आरके सेंगर के मकान में इको ग्रीन कंपनी ने अपना दफ्तर खोला था. कंपनी ने 100 से ज्यादा लोडिंग गाड़ियां अनुबंध कर ली थी जिनसे कचरा कलेक्शन का काम करवाया जाता था. इस दौरान कंपनी ने अपने स्थानीय संपर्कों के जरिए पेट्रोल और डीजल से लेकर गाडियों के स्पेयर्स पार्ट्स और अनुबंधित गाड़ियों को किसी तरह से निजी फर्मों में हासिल कर लिया था. कुछ समय तक यह कंपनी फर्मों का समय से भुगतान करती रही, लेकिन नगर निगम से दिसंबर 2020 में हुई भुगतान के विवाद के बाद कंपनी ने शहर को छोड़ने का मन बना लिया था.

देवास में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, प्रशासन की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा

  • देश की 15 नगर निगमों के साथ अनुबंध में है ये कंपनी

कंपनी के भाग जाने पर जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उनमें संजय और उनके दो अन्य सहयोगी शामिल है. यह लोग मैनेजर अकाउंटेंट और लिपिक के पद पर कार्यरत थे. करीब 5 साल पहले पूर्व मंत्री माया सिंह ने नगर निगम से इको ग्रीन कंपनी से अनुबंध के बाद स्थानीय व्यापार मेला परिसर में एक भव्य समारोह में कचरा कनेक्शन के कार्य शुभारंभ किया था. इस कंपनी को ग्वालियर में कचरे से बिजली पैदा करने सहित अन्य कार्यों में ढाई सौ करोड़ का निवेश करना था. पता चला है कि इको ग्रीन कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनी है और देश की 15 नगर निगमों के साथ इसका अनुबंध है. इससे एक ग्वालियर की नगर निगम भी थी.

ग्वालियर। करीब 5 साल पहले आई चाइना बेस्ड इको ग्रीन कंपनी शहर से अचानक गायब हो गई है. नगर निगम से अनुबंध के आधार पर यह कंपनी कचरा कलेक्शन का काम करती थी. लेकिन इस कंपनी के रातों रात गायब होने से उन फर्मों के करीब सवा करोड़ के पेमेंट अटक गए हैं, जिन्होंने इको ग्रीन कंपनी को अनुबंध पर गाड़ियां, उनका मेंटेनेंस और पेट्रोल-डीजल सहित अन्य स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए थे. विश्वविद्यालय थाने में एक फर्म के फरियादी आशीष जादौन की शिकायत पर इको ग्रीन कंपनी के कारिंदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह चाइनीज कंपनी देश की 15 नगर निगम के साथ अनुबंध में है.

चाइनीज कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना
  • निगम से विवाद के बाद कंपनी छोड़ना चाहती थी शहर

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शारदा विहार इलाके में डॉक्टर आरके सेंगर के मकान में इको ग्रीन कंपनी ने अपना दफ्तर खोला था. कंपनी ने 100 से ज्यादा लोडिंग गाड़ियां अनुबंध कर ली थी जिनसे कचरा कलेक्शन का काम करवाया जाता था. इस दौरान कंपनी ने अपने स्थानीय संपर्कों के जरिए पेट्रोल और डीजल से लेकर गाडियों के स्पेयर्स पार्ट्स और अनुबंधित गाड़ियों को किसी तरह से निजी फर्मों में हासिल कर लिया था. कुछ समय तक यह कंपनी फर्मों का समय से भुगतान करती रही, लेकिन नगर निगम से दिसंबर 2020 में हुई भुगतान के विवाद के बाद कंपनी ने शहर को छोड़ने का मन बना लिया था.

देवास में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, प्रशासन की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा

  • देश की 15 नगर निगमों के साथ अनुबंध में है ये कंपनी

कंपनी के भाग जाने पर जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उनमें संजय और उनके दो अन्य सहयोगी शामिल है. यह लोग मैनेजर अकाउंटेंट और लिपिक के पद पर कार्यरत थे. करीब 5 साल पहले पूर्व मंत्री माया सिंह ने नगर निगम से इको ग्रीन कंपनी से अनुबंध के बाद स्थानीय व्यापार मेला परिसर में एक भव्य समारोह में कचरा कनेक्शन के कार्य शुभारंभ किया था. इस कंपनी को ग्वालियर में कचरे से बिजली पैदा करने सहित अन्य कार्यों में ढाई सौ करोड़ का निवेश करना था. पता चला है कि इको ग्रीन कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनी है और देश की 15 नगर निगमों के साथ इसका अनुबंध है. इससे एक ग्वालियर की नगर निगम भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.