कानपुर: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर भी कानपुर पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदरेश में क्रिकेटर्स का जोरदार स्वागत हुआ है. शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक इंडिया और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट मैच खेलेंगी.
विराट, ऋषभ और गंभीर सबसे पहले पहुंचे
मंगलवार को शाम करीब चार बजे के आसपास होटल लैंडमार्क में विराट कोहली, गौतम गंभीर व ऋषभ पंत जहां एक साथ पहुंचे. वहीं, उसके कुछ देर बाद ही स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहुंचे. इन सभी खिलाड़ियों के कुछ देर बाद ही केएल राहुल भी होटल पहुंच गए. होटल पहुंचते ही खास तरह की रूद्राक्ष की मालाओं, लाल टीका और विशेष प्रकार के फूलों से तैयार बुके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों ने होटल पहुंचते ही सबसे पहले आराम किया.
VIDEO | Indian cricketers Rohit Sharma, Shubman Gill, KL Rahul, and assistant coach Abhishek Nayar arrive in Kanpur ahead of the second Test match against Bangladesh.#IndianCricketTeam #IndiaVsBangladesh pic.twitter.com/cyIdk383oT
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
होटल में खिलाड़ियों के खास सुविधाएं
मंगलवार को टीम इंडिया के कई खिलाड़ी होटल लैंडमार्क पहुंच गए. होटल लैंडमार्क में खिलाड़ियों के लिए जहां तमाम आलीशान सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. वहीं, खिलाड़ियों को उनके रुम में एक खास तरह की नेम प्रिंटेड टॉवेल भी दी गई है. होटल लैंडमार्क की एजीएम दक्षा आनंद ने बताया, कि टॉवेल पर खिलाड़ियों का नाम लिखवाया गया है. टॉवेल केवल इंडियन टीम के खिलाड़ियों को ही मिलेगी. वहीं, सभी खिलाड़ियों को होटल लैंडमार्क में इम्पीरियल कैटेगरी के कमरों में रुकवाया गया है. खिलाड़ियों के लिए खास तरह के बेड व डायनिंग रुम का भी प्रबंध किया गया है. इसके अलावा बाथरूम में जकूजी, आने-जाने के लिए बायो बबल का घेरा भी होटल लैंडमार्क में मौजूद है.
VIDEO | Former India captain Virat Kohli (@imVkohli), head coach Gautam Gambhir (@GautamGambhir) and wicketkeeper batter Rishabh Pant (@RishabhPant17) were seen together as part of the Indian contingent that arrived at the Kanpur Airport on Tuesday ahead of the second Test… pic.twitter.com/lugbbvidBz
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
दो हजार बच्चे फ्री में देखेंगे मैच
यूपीसीए की ओर से जो कार्ययोजना बनी है उसके मुताबिक करीब दो हजार बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा. इसके साथ ही उनके लिए भोजन व पानी की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. आयोजकों का दावा है, 20 हजार से अधिक दर्शक इंडिया-बांग्लादेश का टेस्ट मैच देख सकेंगे. मैच के दौरान कानपुर के दर्शकों को कनपुरिया स्वाद का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, स्टेडियम के अंदर दर्शक पिज्जा से लेकर कनपुरिया स्वाद के तहत छोले कुल्चे, बंद मक्खन समेत कई अन्य व्यंजनों को खा सकेंगे.