ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज की सफाई, 'हमारी विनम्रता पर भी कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठती है' - प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल

कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम का कहना है कि उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विनम्रता को लेकर कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:44 AM IST

ग्वालियर। बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम शिवराज का कहना है कि उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विनम्रता को लेकर कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है.

सीएम शिवराज का पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जब वे जनता के सामने शीश नवाकर अभिवादन करते हैं, तो उन्हें घुटने टेक मुख्यमंत्री बता दिया जाता है. बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सच्चे जनसेवक होने के नाते गरीबों के पैरों में गिर जाते हैं, तो इसे पूर्व मुख्यमंत्री दंडवत करने वाला नेता बता देते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बारे में बताया कि वे विनम्र हैं, और लोगों के बीच अपनी गहरी पकड़ रखते हैं. वह उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि जनता भारतीय जनता पार्टी का इस उपचुनाव से भरपूर समर्थन करेगी.

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने नए क्षेत्र की उपेक्षा की थी. इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले चुनाव में देने वाली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के 'भाड़ में जाए पार्टी' वाले बयान पर सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो इसपर बचते हुए कहा कि उन्होंने इस बयान को नहीं सुना है. वहीं उन्होंने कहा कि इमरती अपनी स्थिति पहले ही साफ कर चुकी हैं.


पढ़ें : वोट के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाए शिवराज के मंत्री, कांग्रेस ने कसा तंज

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल

एक वीडियो बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं. वीडियो में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने रिश्तेदार और कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह तोमर से अपने साथ चलने की बात कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ चलने से मना कर रहे हैं, तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाथ जोड़कर उसके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे. पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से साथ चलने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माने. तो मंत्री पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगे. जिसके बाद कार्यकर्ता और उसका परिवार मंत्री को ऐसा करने से रोकने लगे.
वहीं इस वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री तोमर पर निशाना साधा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करत हुए लिखा है कि देखिए क्या हालत हो गयी है इन ग़द्दारों की , सौदेबाज़ों की, दलबदलू मंत्रियों की. न जनता इनके साथ है, और न इनके करीबी, अपने एक करीबी रिश्तेदार के पैरों में गिरकर साथ चलने की मनुहार कर रहे हैं, मंत्री तोमर टस से मस नहीं हुए. इन ग़द्दारों के साथ कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है.

ग्वालियर। बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. सीएम शिवराज का कहना है कि उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विनम्रता को लेकर कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है.

सीएम शिवराज का पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जब वे जनता के सामने शीश नवाकर अभिवादन करते हैं, तो उन्हें घुटने टेक मुख्यमंत्री बता दिया जाता है. बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सच्चे जनसेवक होने के नाते गरीबों के पैरों में गिर जाते हैं, तो इसे पूर्व मुख्यमंत्री दंडवत करने वाला नेता बता देते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बारे में बताया कि वे विनम्र हैं, और लोगों के बीच अपनी गहरी पकड़ रखते हैं. वह उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि जनता भारतीय जनता पार्टी का इस उपचुनाव से भरपूर समर्थन करेगी.

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने नए क्षेत्र की उपेक्षा की थी. इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले चुनाव में देने वाली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के 'भाड़ में जाए पार्टी' वाले बयान पर सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो इसपर बचते हुए कहा कि उन्होंने इस बयान को नहीं सुना है. वहीं उन्होंने कहा कि इमरती अपनी स्थिति पहले ही साफ कर चुकी हैं.


पढ़ें : वोट के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाए शिवराज के मंत्री, कांग्रेस ने कसा तंज

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल

एक वीडियो बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं. वीडियो में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने रिश्तेदार और कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह तोमर से अपने साथ चलने की बात कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ चलने से मना कर रहे हैं, तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाथ जोड़कर उसके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे. पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से साथ चलने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माने. तो मंत्री पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगे. जिसके बाद कार्यकर्ता और उसका परिवार मंत्री को ऐसा करने से रोकने लगे.
वहीं इस वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री तोमर पर निशाना साधा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करत हुए लिखा है कि देखिए क्या हालत हो गयी है इन ग़द्दारों की , सौदेबाज़ों की, दलबदलू मंत्रियों की. न जनता इनके साथ है, और न इनके करीबी, अपने एक करीबी रिश्तेदार के पैरों में गिरकर साथ चलने की मनुहार कर रहे हैं, मंत्री तोमर टस से मस नहीं हुए. इन ग़द्दारों के साथ कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.