ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कूनो अभ्यारण में आ रहे चीजों को लेकर कहा कि देश के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए बहुत बड़ी सौगात दी जा रही है. विश्व में पहली बार चीतों का विस्थापन हो रहा है. देश की धरती पर ऐसे आविष्कार किए जा रहे हैं जो विश्व में कहीं नहीं हो रहे और इसका कूनो अभ्यारण एक उदाहरण है. पूरे देश भर में चीतों की छलांग देखने को मिलेगी.
-
The cheetahs have arrived in their new home- KUNO - heavenly habitat for our cats! pic.twitter.com/wlEhKBr2EY
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The cheetahs have arrived in their new home- KUNO - heavenly habitat for our cats! pic.twitter.com/wlEhKBr2EY
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2022The cheetahs have arrived in their new home- KUNO - heavenly habitat for our cats! pic.twitter.com/wlEhKBr2EY
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2022
इस ग्वालियर चंबल अंचल में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही एक नई पहचान भी अंचल को मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूरोप और एशिया में कोई और जगह नहीं जहां चीतों की स्थापना हुई है, केवल भारत में मध्य प्रदेश के अंदर कूनो अभ्यारण में स्थापना होगी. (cheetah reintroduction India Scindia) (pm modi birthday 17 September) (scindia bring cheetahs kuno palpur )
सिंधिया ने कहा कि चीतों के आने से ग्वालियर चंबल अंचल में अपार रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल पर्यटन की दृष्टि से काफी मजबूत होगा. जो लोग विश्व में चीतों को देखने के लिए दूसरे देश जाते थे वह अब मध्य प्रदेश की जमीन पर इसे देखेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह चीतों के साथ ही अभ्यारण के लिए रवाना होंगे और वहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.