ग्वालियर। जिले के मुरार अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिसमें अस्पताल में भर्ती महिला हार्ट पेशेंट की मेडिकल प्रचार और जांच रिपोर्ट की फाइल अस्पताल से गुम हो गई है. वहीं परिजनों ने जब डॉक्टर्स और प्रबंधन से सवाल किये तो उन्होंने संवेदनहीन तरीके से जवाब दिया गया.
जब महिला के परिजनों ने जांच रिपोर्ट गायब होने की सूचना डॉक्टर और स्टाफ को दी तो डॉक्टर ने संवेदनहीन तरीके से उनको जवाब दिया. डॉक्टर ने कहा कि 'मैं कोई भगवान नहीं इसलिए जाओ दूसरी जांच करवाओ, तभी इलाज शुरू होगा'.
जांच की फाइल गुम हो जाने से महिला मरीज को अस्पताल द्वारा इलाज भी नहीं दिया जा रहा है. पिछले दो दिन से महिला को इलाज नहीं मिल पाने के चलते महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
मामले को लेकर सिविल सर्जन का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है. जब मामला जानकारी में आएगा तभी उसका हल हो पाएगा. साथ ही कहा कि वे मामले को लेकर जानकारी ले रहे है.