ग्वालियर।जिले के डबरा में 60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है.बता दें कि यूपी में काल्पी के रहने वाले रिटायर्ड डॉक्टर इंद्रपाल सिंह को पैसे डबल करने और डबल न होने पर जमीन देने का झांसा देकर आरोपियों ने 60 लाख इनवेस्ट करवाए, तय समय पर पैसे डबल न होने और न ही जमीन देने पर जब पैसे मांगे तो आरोपी मुकर गए, ठगा महसूस कर रहे बाप-बेटी ने पहले डबरा थाने में शिकायत की और जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्वालियर एसपी से फरियाद की, जिसके बाद एसपी ने मामले को संगीन मानते हुए केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा है, क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों कपिल सिंह, पिपन सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश मिश्रा और राजेंद्र राजौरिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और सभी की तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
जालौन के काल्पी के रहने वाले इंद्रपाल सिंह रिटायर्ड डॉक्टर हैं उनकी साल 2012 में डबरा के चीनौर रोड पर रहने वाले कपिल सिंह से मुलाकात हुई. कपिल ने डॉक्टर को बताया था कि वह एनजीएसआई कंपनी और सहज एग्रो कॉपरेटिव कंपनी में मैनेजर का जॉब करता है और उनकी कंपनी पांच साल में लोगों द्वारा लगाई गई रकम को डबल करती है, इसके बाद कपिल ने रिटायर्ड डॉक्टर की मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर पिपन सिंह निवासी फिरोजपुर,पंजाब, जितेन्द्र सिंह निवासी चीनौर, कमलेश मिश्रा निवासी इंदरगढ़ और राजेन्द्र राजौरिया से कराई थी, उनकी बातों में आकर इंद्रपाल सिंह ने अपनी बेटी सौम्या सिंह के नाम से कंपनी में 60 लाख रुपए जमा करा दिए, जिसके आरोपी ठगों ने उनको बॉन्ड भी दिए, रुपए 2017 में डबल होने थे, लेकिन उसके बाद आरोपी उन्हें कुछ समय की कहकर हर बार टालते रहे, जब समय ज्यादा हो गया और रुपए न मिले तो पीड़ित डॉक्टर और उनकी बेटी सौम्या ने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो आरोपियों ने उनके पैसे देने से इनकार कर दिया, धोखे के शिकार पीड़ित डॉक्टर ने बेटी के साथ डबरा थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन काफी समय बीतने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस कप्तान अमित सांघी से मिलकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच काइम ब्रांच को सौंपी है, जिस पर क्राइम ब्रांच ने ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
Online खाना ऑर्डर करने वाले हो जाएं सावधान ! आप हो सकते हैं ठगी का शिकार
काल्पी के रहने वाले इंद्रपाल सिंह की बेटी सौम्या सिंह ने लिखित शिकायत की है कि डबरा की एक चिटफंड कंपनी ने 5 साल में पैसा दुगुना करने का झांसा दिया, साथ ही कंपनी ने बॉन्ड दिए और बॉन्ड के आधार पर 60 लाख पैसे इनवेस्ट किए, पैसे डबल न होने की स्थिति में जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन समय पूरा होने पर कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और 5 नामजद आरोपी हैं, पुलिस जांच में जुटी है.-विजय भदौरिया, डीएसपी, क्राइम ब्रांच, ग्वालियर