ETV Bharat / state

Chambal के पूर्व डकैत मलखान सिंह ने किया राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन, BJP को नुकसान होगा - BJP को नुकसान होगा

मध्य प्रदेश में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत जारी है. इस बीच चंबल के सबसे खूंखार डाकू रहे (Chambal former dacoit) मलखान सिंह ने (Malkhan Singh supported Rahul Gandhi) राहुल गांधी का यात्रा का समर्थन किया है. मलखान सिंह ने कहा कि इस यात्रा से वर्तमान की भाजपा सरकार को बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं. इस यात्रा से प्रदेश की सियासत में जरूर बदलाव आएगा.

Chambal former dacoit supported Rahul Gandhi yatra
पूर्व डकैत मलखान सिंह ने किया राहुल गांधी की यात्रा समर्थन
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 12:23 PM IST

ग्वालियर। चंबल के पूर्व दस्यु मलखान सिंह शिवराज सरकार से काफी खफा दिख रहे हैं. उनका कहना है कि ये सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केवल बयानबाजी करके कब तक जनता को मूर्ख बनाओगे. मलखान सिंह ने कहा कि फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसका मुआवजा तो दूर सर्वे तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. उनकी तकलीफ सुन रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होगा.

पूर्व डकैत मलखान सिंह ने किया राहुल गांधी की यात्रा समर्थन

खंडवा में गरजे राहुल, बोले- अंग्रेजों ने दी टंट्या मामा को फांसी, RSS ने की मदद

कोई काम नहीं कर रही सरकार : पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान के नारे लगाने को प्रोपेगेंडा बताया है.मलखान सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब बकवास बातें हैं. ये 5 साल इसी में निकाल देंगे. इनको आदत पड़ गई .कांग्रेस नारे लगा रही है. भाजपा नारे लगा रही है. जीतने के बाद यह इसी में समय खराब करते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं. मलखान सिंह ने कहा कि ये कब तक टिप्पणी करते रहेंगे. कुछ काम भी करिए ताकि जनता का भला हो सके.

ग्वालियर। चंबल के पूर्व दस्यु मलखान सिंह शिवराज सरकार से काफी खफा दिख रहे हैं. उनका कहना है कि ये सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केवल बयानबाजी करके कब तक जनता को मूर्ख बनाओगे. मलखान सिंह ने कहा कि फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसका मुआवजा तो दूर सर्वे तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. उनकी तकलीफ सुन रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होगा.

पूर्व डकैत मलखान सिंह ने किया राहुल गांधी की यात्रा समर्थन

खंडवा में गरजे राहुल, बोले- अंग्रेजों ने दी टंट्या मामा को फांसी, RSS ने की मदद

कोई काम नहीं कर रही सरकार : पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान के नारे लगाने को प्रोपेगेंडा बताया है.मलखान सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब बकवास बातें हैं. ये 5 साल इसी में निकाल देंगे. इनको आदत पड़ गई .कांग्रेस नारे लगा रही है. भाजपा नारे लगा रही है. जीतने के बाद यह इसी में समय खराब करते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं. मलखान सिंह ने कहा कि ये कब तक टिप्पणी करते रहेंगे. कुछ काम भी करिए ताकि जनता का भला हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.