ग्वालियर। चंबल के पूर्व दस्यु मलखान सिंह शिवराज सरकार से काफी खफा दिख रहे हैं. उनका कहना है कि ये सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केवल बयानबाजी करके कब तक जनता को मूर्ख बनाओगे. मलखान सिंह ने कहा कि फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसका मुआवजा तो दूर सर्वे तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. उनकी तकलीफ सुन रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होगा.
खंडवा में गरजे राहुल, बोले- अंग्रेजों ने दी टंट्या मामा को फांसी, RSS ने की मदद
कोई काम नहीं कर रही सरकार : पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान के नारे लगाने को प्रोपेगेंडा बताया है.मलखान सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब बकवास बातें हैं. ये 5 साल इसी में निकाल देंगे. इनको आदत पड़ गई .कांग्रेस नारे लगा रही है. भाजपा नारे लगा रही है. जीतने के बाद यह इसी में समय खराब करते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं. मलखान सिंह ने कहा कि ये कब तक टिप्पणी करते रहेंगे. कुछ काम भी करिए ताकि जनता का भला हो सके.