ETV Bharat / state

व्यापमं फर्जीवाड़ा: CBI ने पेश किया पूरक चालान - CBI prepares to present challan in Vyapam scam

सीबीआई ने व्यापमं घोटाला मामले में CBI ने पूरक चालान पेश कर दिया है. चलान विशेष कोर्ट में पेश किया किया गया, जोकि करीब 4 हजार पन्ने की थी.

CBI prepares to present challan in Vyapam scam
चालान पेश करने की तैयारी CBI
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:54 PM IST

ग्वालियर। बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई ने गुरुवार को चालान की कॉपी पेश की है. इस मामले में तीन पुराने और 57 नए आरोपी हैं, लेकिन सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चालान स्वीकृत करने अथवा नहीं करने पर कोई फैसला फिलहाल नहीं किया गया है. इसके पीछे बुधवार को आया हाईकोर्ट का एक आदेश अड़चन बना है.

चालान पेश करने की तैयारी में CBI

हाईकोर्ट के आदेश के आदेश के बाद अटका मामला

हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कोविड संक्रमण के दौरान एक साथ लगभग पांच दर्जन मुलजिम को पेश करने से संक्रमण का खतरा कहीं ज्यादा बढ़ सकता है. इसलिए 5-5 की संख्या में ही मुलजिम की पेशी की जाए. मामले में कुछ वरिष्ठ नागरिक भी आरोपी है, इसलिए उन्हें बेहद जरूरी होने की स्थिति में ही कोर्ट में पेश किया जाए.

कई लोग बनाए गए हैं आरोपी

बता दें इस मामले में भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ अजय गोयनका सहित उनके मैनेजमेंट के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी आरोपी है. वही 27 छात्राएं भी इस मामले में आरोपी बनाई गई हैं, जिन्होंने गलत तरीके से एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश लिया था.

ऐसे होता था स्कैम

आरोपियों के वकील ने बताया कि सरकारी कोटे की सीटों को चिकित्सा शिक्षा विभाग निजी मेडिकल कॉलेज और पूर्व में प्रवेश ले चुके छात्रों की मदद से पहले सीटों को भरा जाता था. पहले प्रवेश ले चुका छात्र अपनी सीट खाली कर देता था, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन मनमानी फीस वसूल कर छात्रों को एमबीबीएस में प्रवेश देते थे. इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रबंधक की मिलीभगत से इस स्कैम को अंजाम दिया जाता था.

फिलहाल सीबीआई की विशेष कोर्ट एडीजे सुरेंद्र श्रीवास्तव की कोर्ट में चालान की कॉपी पेश कर दी गई है. अब कोर्ट को फैसला लेना है कि हाईकोर्ट के नए डायरेक्शन के परिप्रेक्ष्य में वह किस तरह से इस चालान पेशी की कार्रवाई को अंजाम देती है.

ग्वालियर। बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई ने गुरुवार को चालान की कॉपी पेश की है. इस मामले में तीन पुराने और 57 नए आरोपी हैं, लेकिन सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चालान स्वीकृत करने अथवा नहीं करने पर कोई फैसला फिलहाल नहीं किया गया है. इसके पीछे बुधवार को आया हाईकोर्ट का एक आदेश अड़चन बना है.

चालान पेश करने की तैयारी में CBI

हाईकोर्ट के आदेश के आदेश के बाद अटका मामला

हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कोविड संक्रमण के दौरान एक साथ लगभग पांच दर्जन मुलजिम को पेश करने से संक्रमण का खतरा कहीं ज्यादा बढ़ सकता है. इसलिए 5-5 की संख्या में ही मुलजिम की पेशी की जाए. मामले में कुछ वरिष्ठ नागरिक भी आरोपी है, इसलिए उन्हें बेहद जरूरी होने की स्थिति में ही कोर्ट में पेश किया जाए.

कई लोग बनाए गए हैं आरोपी

बता दें इस मामले में भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ अजय गोयनका सहित उनके मैनेजमेंट के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी आरोपी है. वही 27 छात्राएं भी इस मामले में आरोपी बनाई गई हैं, जिन्होंने गलत तरीके से एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश लिया था.

ऐसे होता था स्कैम

आरोपियों के वकील ने बताया कि सरकारी कोटे की सीटों को चिकित्सा शिक्षा विभाग निजी मेडिकल कॉलेज और पूर्व में प्रवेश ले चुके छात्रों की मदद से पहले सीटों को भरा जाता था. पहले प्रवेश ले चुका छात्र अपनी सीट खाली कर देता था, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन मनमानी फीस वसूल कर छात्रों को एमबीबीएस में प्रवेश देते थे. इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रबंधक की मिलीभगत से इस स्कैम को अंजाम दिया जाता था.

फिलहाल सीबीआई की विशेष कोर्ट एडीजे सुरेंद्र श्रीवास्तव की कोर्ट में चालान की कॉपी पेश कर दी गई है. अब कोर्ट को फैसला लेना है कि हाईकोर्ट के नए डायरेक्शन के परिप्रेक्ष्य में वह किस तरह से इस चालान पेशी की कार्रवाई को अंजाम देती है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.