ग्वालियर। अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी एसोसिएशन की हड़ताल का प्रतिकूल असर पड़ रहा है, शहर के करीब 20 फीसदी एटीएम नॉन वर्किंग कंडीशन में है, जिससे लोगों को कैश जमा करने और निकालने पर खासी परेशानी हो रही है. वहीं बड़े कारोबारी बड़ा पैसा लाने ले जाने को मजबूर हो रहे हैं ऐसे में उन्हें जोखिम उठाना पड़ रहा है.
हड़ताल का सबसे ज्यादा असर बड़े कारोबारियों पर पड़ रहा है. ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर विशेष छूट मिलने के साथ ही बड़े कैश का आदान-प्रदान हो रहा है, ऐसे में बड़े कारोबारियों को कैश लाने ले जाने में जोखिम उठाना पड़ रहा है. इस तरह उनकी सुरक्षा का सवाल भी सामने आ रहा है. वहीं बैंक के हड़ताली नेताओं का कहना है कि उन्हें आम लोगों की परेशानी से खुद भी कष्ट है, लेकिन वे मजबूर हैं और मजबूरी में ही हड़ताल कर रहे हैं.
बता दें ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आव्हान पर शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल जारी है. अगले दिन रविवार होने के कारण इस हड़ताल का असर लगातार तीन दिनों तक पड़ेगा. इस कारण अधिकांश एटीएम खाली हो चुके हैं, वहीं कई एटीएम सर्वर से कनेक्ट नहीं हो रहे हैं.