ग्वालियर। जिले में तीन बच्चियों के अपहरण होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरसअल शिवपुरी जिले के गरगूट शानी थाना क्षेत्र में स्थित बदरवास निवासी अमोल सिंह आदिवासी और उसका साथी सोनू आदिवासी परिवार के साथ फसल कटाई करने ग्वालियर के नया गांव आया हुआ है, और वही झोपड़ी बनाकर रहता है. रविवार दोपहर हाईवे किनारे एक में फसल काट रहे थे. वहीं अमोल सिंह की बेटी दीपा, रोशनी और नीरज दूसरे खेतों में गेहूं की बालियां इकट्ठा कर रही थी. कुछ देर बाद तीनों लड़कियां खेत में नहीं थी, जिसके बाद अमोल ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.