ग्वालियर। शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर बाउंड्री बनाने वाले तीन कॉलेज संचालकों के खिलाफ बिजौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि, पटवारी ने जमीन की नापतोल कर इसका खुलासा किया है.
मामला दर्ज
सरकारी जमीन का बड़ा टुकड़ा तीनों कॉलेज के बीच में है. इसलिए संचालक ने हेर-फेर कर उसे अपने कब्जे में कर लिया था. पटवारी ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों पर पुलिस की कार्रवाई
दरअसल, बिजौली थाना क्षेत्र के रतवाई गांव में वीआईपीएस कॉलेज के संचालक इब्राहिम सिंह, एलएनटीआई कॉलेज के संचालक दिवान सिंह और विक्रांत कॉलेज की संचालिका मीना राठौर के कॉलेज आसपास बने हुए है. इनके कॉलेजों के बीच में सरकारी जमीन है, जहां कुछ समय पहले पटवारी द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई थी कि तीनों कॉलेजों के संचालकों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. इस पर 17 फरवरी 2021 को प्रशासनिक टीम मौका स्थल पर पहुंचा, तो कॉलेज के द्वारा जमीन पर कब्जा मिला. इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर दिवार को तोड़ दिया.