ग्वालियर। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर सफाई अभियान चलाया. शहर के बहोड़ापुर के केंद्रीय जेल इलाके में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नाले में उतर कर सफाई की.
वहीं इस बारे में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर और प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाना है. आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ग्वालियर को स्वच्छ बनाए, प्रदूषण मुक्त बनाए , स्वस्थ्य बनाए. जिस पार्टी के लोग शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे उनका हम स्वागत और अभिनंदन करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाना है.
वहीं ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए नौटंकी वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं उनको प्रणाम करता हूं, अगर शेजवलकर जी को लगता है कि ये नौटंकी है तो मैं उनकी इस भावना को प्रणाम करता हूं.