ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा सहित कांग्रेस को टक्कर देने का मन बना चुकी है. पार्टी को गुजरात में आंशिक रूप से मिली सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस मध्य प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में रणनीति बनाने का है. इसके लिए ग्वालियर में बुधवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पार्टी के द्वारा आयोजित परिवर्तन सभा में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी जनों को संबोधित करने पहुचे थे. उन्होंने कहा, कि देश में भारतीय जनता पार्टी सभी सरकारी उपक्रमों को बेचने का मंसूबा पाले हुई है.
मध्य प्रदेश में तेज हुई 'मंदिरों की राजनीति'
'आप' दे रही है 200 यूनिट फ्री बिजली
उन्होंने कहा कि कई संस्थानों को उसने बेच भी दिया है. बीजेपी देश के किसानों पर आक्रमक हो गई है. कृषि सुधार कानूनों के जरिए अपने पूंजीपति सहयोगियों को भाजपा लाभ पहुंचाना चाहती है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी लोगों को समय रहते जागरूक करेगी और उसकी कोशिश होगी, कि किसी तरह बीजेपी को सत्ता में दोबारा आने से रोका जा सके. स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित पार्टी की परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गौतम ने कहा, कि दिल्ली सरकार मध्य प्रदेश सहित अन्य बीजेपी शामिल राज्यों से बिजली खरीद, अपने नागरिकों को सस्ते में बिजली दे रही है. उसमें भी 200 यूनिट फ्री दी जा रही है.
तीसरे विकल्प के रुप में उभरेगी 'आप'
दिल्ली कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश होगी, कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय में उनकी भागीदारी बढ़ती है, तो वह भी मूलभूत शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसी जरूरतों पर लोगों को राहत देने का काम करेगी. आगामी महीने में ग्वालियर सहित अन्य स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न होने हैं. ग्वालियर में बीजेपी का सालों से नगर निगम पर कब्जा है. आम आदमी पार्टी की कोशिश है, कि लोगों को बीजेपी के क्रियाकलापों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक बनाया जाए, ताकि स्थानीय निकाय के चुनाव में उसकी पराजय सुनिश्चित हो सके. उनका कहना है कि आने वाले चुनाव के लिए भी उनकी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है और मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प बनकर उभरने की पार्टी पूरी तरह से तैयार है.