ग्वालियर। भितरवार तहसील में रहने वाले दलित ने कलेक्टर से अपनी ही जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है. ग्रामीण का आरोप है कि कुछ दबंगों ने 20 साल से उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पीड़ित पहले भी कलेक्टर और कमिश्नर ने न्याय की गुहार लगा चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
छोटेलाल बाथम के पिता कल्लाराम बाथम को सरकार से साल 2000 में 6 बीघा पट्टे की जमीन ग्राम इकहरा में मिली थी. लेकिन वो आज तक इस जमीन पर काबिज नहीं हो पाए हैं, दबंगों उस जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान पिछले बीस साल से छोटेलाल बाथम लगातार पुलिस और जिला प्रशासन से जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
पूरे मामले का कलेक्टर अनुराग चौधरी ने संज्ञान लेते हुए भितरवार एसडीएम को निर्देशित किया है कि, वे पूर्व के आदेश के मुताबिक ग्रामीण को उसकी जमीन पर काबिज कराएं, साथ ही कलेक्टर ने मौके पर एक टीम भेजने की भी बात कही है.