ETV Bharat / state

गाय से टकराने के बाद झोपड़ी में घुसा बुलट सवार, हादसे में हुई मासूम की मौत

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में गाय से टकराने के बाद एक बुलट सवार अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस गया, घर में अंदर खाना खा रही मासूम की बुलट से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

बुलट चढ़ने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:25 PM IST

ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, बुलट की चपेट में आने से घर के अंदर खाना खा रही मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को बरामद कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया.

घटना सोमवार देर रात की है, बुलेट सवार एक गाय से टकराने के बाद बेकाबू होकर बाइक समेत मजदूर के घर में घुस गया, जहां नौ साल की अनुष्का खाना खा रही थी, बुलट की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता पटेल नगर में एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करते हैं.

पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गांव में रहने वाले अमित यादव की बुलट है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मंगलवार को अनुष्का का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, बुलट की चपेट में आने से घर के अंदर खाना खा रही मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को बरामद कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया.

घटना सोमवार देर रात की है, बुलेट सवार एक गाय से टकराने के बाद बेकाबू होकर बाइक समेत मजदूर के घर में घुस गया, जहां नौ साल की अनुष्का खाना खा रही थी, बुलट की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता पटेल नगर में एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करते हैं.

पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गांव में रहने वाले अमित यादव की बुलट है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मंगलवार को अनुष्का का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Intro:ग्वालियर
शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ झोपड़ी में खाना खा रही मासूम बालिका के ऊपर बेकाबू बुलेट चढ़ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद पुलिस ने बुलेट को बरामद कर लिया है लेकिन आरोपी फरार हो गए हैं।Body:घटना सोमवार देर रात की बताई गई है पटेल नगर में एक निर्माणाधीन मकान में संजय वर्मा नामक व्यक्ति चौकीदारी का काम करता है सोमवार की रात एक गाय से टकराने के बाद बेकाबू बुलेट मजदूर के घर में घुस गई जहां उसकी 9 साल की बेटी अनुष्का खाना खा रही थी पेट पर बुलेट चढ़ने से मासूम बालिका बुरी तरह जख्मी हो गई अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गईConclusion:पता चला है कि आरोपी बड़ा गांव में रहने वाले किसी अमित यादव की यह बुलेट है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मंगलवार को अनुष्का का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया दुखद पहलू यह है कि सोमवार को ही उसका पिता स्कूल भेजने के लिए उसके लिए किताबें और ड्रेस लेकर आया था बाइट संजय वर्मा बालिका का पिता एसके सिंह विवेचना अधिकारी थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.