ग्वालियर। शहर के गांधी रोड स्थित बालाजी गार्डन पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इससे करीब डेढ़ साल से बंद चल रही एंटी माफिया मुहिम के एक बार फिर शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि यह बालाजी गार्डन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के आधिपत्य का है.
हालांकि अशोक सिंह के परिवार के लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना अनुमति और नोटिस के ये कार्रवाई की है. उनका पहले ही गोसपुरा नंबर एक के चार सर्वे नंबरों पर हाई कोर्ट से स्टे हैं. इनमें 1914, 1915, 1917, 1918, 1919, और 37/1 है, जबकि प्रशासन सर्वे नंबर 1912 पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था. लेकिन प्रशासनिक अमले ने गार्डन में जाते ही उनके प्रवेश द्वार को तोड़ दिया. वहीं इस मामले में एडीएम आशीष तिवारी का कहना है कि 1912 सर्वे की जमीन पर कांग्रेस नेता के परिवार का अवैध कब्जा है.
ग्वालियर में पुराने कांग्रेस परिवार के रुप में अशोक सिंह का परिवार जाना जाता है. मौके पर कांग्रेस नेता अशोक सिंह तो नहीं आए लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए. उन्होंने अपने वकील के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को इससे जुड़े कुछ कागजात भी दिखाए. प्रशासनिक अमले को फोन भी कराए गए हैं ये फोन दिल्ली और भोपाल से किए गए हैं. प्रशासनिक अमला 1912 सर्वे नंबर के सीमांकन की कार्रवाई के लिए कुछ वक्त की मौहलत देकर लौट गया.