ETV Bharat / state

10वीं बोर्ड परीक्षा की 1 लाख 41 हजार कॉपियों की चेकिंग शुरू, 10 दिन में चेक कर देनी होंगी वापस

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:34 PM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को नोडल केंद्र से कॉपियां वितरित कर उन्हें घर पर ही चेक कराई जाएं, ग्वालियर में बुधवार को पद्माराजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से ये कॉपियां शिक्षकों को बांटी गईं.

Nodal center
नोडल केंद्र

ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते इस बार हाईस्कूल और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को नोडल केंद्र से कॉपियां वितरित की जाएं और वे अपने घरों पर ही कॉपी चेक कर 10 दिन के अंदर नोडल केंद्र में जमा करें. बुधवार को दो चरणों में हाईस्कूल की करीब 1 लाख 41 हजार कॉपियों का वितरण किया गया.

हाईस्कूल की कॉपियों की चेकिंग शुरु

कॉपियों के वितरण पहले नोडल केंद्र शासकीय पद्माराजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हर कमरे को सेनिटाइज किया गया था और कॉपियां लेने के लिए आने वाले शिक्षकों को भी सेनिटाइज कर उत्तर पुस्तिका के बंडल दिए गए. फिलहाल, हाईस्कूल की कॉपियां 363 शिक्षकों को बुधवार को दी गई हैं, अब गुरुवार को इसी तरह 12वीं की कॉपी भी शिक्षकों को दी जाएंगी.

इससे पहले पदमा विद्यालय के इसी नोडल केंद्र पर इन कॉपियों की चेकिंग होती थी, लेकिन कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को बरकरार रखने के लिए बोर्ड ने इस बार शिक्षकों को घर पर ही कॉपियां जांच कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं. खास बात ये है कि कॉपियों में छात्र के रोल नंबर को पूरी तरह से सील किया गया है, जिससे कोई भी शिक्षक देख या लीक नहीं कर पाएगा. यह रोल नंबर मूल्यांकन नोडल केंद्र पर आकर ही सार्वजनिक हो सकेगा.

ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते इस बार हाईस्कूल और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को नोडल केंद्र से कॉपियां वितरित की जाएं और वे अपने घरों पर ही कॉपी चेक कर 10 दिन के अंदर नोडल केंद्र में जमा करें. बुधवार को दो चरणों में हाईस्कूल की करीब 1 लाख 41 हजार कॉपियों का वितरण किया गया.

हाईस्कूल की कॉपियों की चेकिंग शुरु

कॉपियों के वितरण पहले नोडल केंद्र शासकीय पद्माराजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हर कमरे को सेनिटाइज किया गया था और कॉपियां लेने के लिए आने वाले शिक्षकों को भी सेनिटाइज कर उत्तर पुस्तिका के बंडल दिए गए. फिलहाल, हाईस्कूल की कॉपियां 363 शिक्षकों को बुधवार को दी गई हैं, अब गुरुवार को इसी तरह 12वीं की कॉपी भी शिक्षकों को दी जाएंगी.

इससे पहले पदमा विद्यालय के इसी नोडल केंद्र पर इन कॉपियों की चेकिंग होती थी, लेकिन कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को बरकरार रखने के लिए बोर्ड ने इस बार शिक्षकों को घर पर ही कॉपियां जांच कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं. खास बात ये है कि कॉपियों में छात्र के रोल नंबर को पूरी तरह से सील किया गया है, जिससे कोई भी शिक्षक देख या लीक नहीं कर पाएगा. यह रोल नंबर मूल्यांकन नोडल केंद्र पर आकर ही सार्वजनिक हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.