ETV Bharat / state

भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोगों में जमकर हुई हाथापाई - ग्वालियर समाचार

किसानों (Farmers) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों (three farm laws) के विरोध में ग्वालियर बंद (Bharat band) का आह्वान किया है. इसी कड़ी में किसान संगठन (farmers organization) और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के कार्यकर्ताओं ने बाजार में ट्रैक्टर रैली ((tractor rally) निकाली. बंद को लेकर बाजार में एक जगह बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोग आपस में भिड़ गए.

gwalior news
भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:28 PM IST

ग्वालियर। देशभर के किसानों (Farmers) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों (three farm laws) के विरोध में आज पूरे भारत में बंद (bharat band) का आह्वान किया है. इसी कड़ी में ग्वालियर (gwalior) में भी किसान संगठन (farmers organization) और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के कार्यकर्ताओं ने बाजार में ट्रैक्टर रैली (tractor rally) निकाली. यह रैली पुरानी छावनी चौराहे से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर फुलाकर तक पहुंची. रैली के माध्यम से सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया, लेकिन बाजार में एक जगह दुकानें बंद कराने को लेकर बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई और हाथापाई भी हुई.

भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल

क्या था पूरा मामला
दरअसल, किसान संगठन के लोग जिस दुकान को बंद करा रहे थे, वह दुकान बीजेपी कार्यकर्ता की थी. उसने दुकान को बंद करने से मना किया. उसके बाद विवाद छिड़ गया. बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी दुकान बंद करने का विरोध किया. साथ ही बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए, तो वहीं किसान संगठन के लोगों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बस यहीं से विवाद बढ़ता चला गया.

एक दूसरे पर लगाए आरोप
बीजेपी कार्यकर्ता का आरोप है कि यह लोग गाली गलौज देकर बाजार बंद करा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि गाली-गलौज का विरोध किया तो यह गाली देने लगे और हाथापाई करने लगे. वहीं किसान संगठन कार्यकर्ता का कहना है कि जब हमने दुकान बंद कराने का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी का कार्य करता हूं. मैं दुकान बंद नहीं करूंगा और गाली गलौज करने लगा.'

ग्वालियर में बंद का मिलाजुला असर
दरअसल, भारत बंद को लेकर ग्वालियर में मिलाजुला असर देखने को मिला है. शहर के कई बाजार पूरी तरह खुले हुए हैं, तो कई जगह दुकानें पूरी तरह बंद है. बाजार बंद को लेकर किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने के लिए शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर टैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस रैली में सैकड़ों किसान संगठन के लोग है. इसके साथ ही कांग्रेस भी भारत बंद को लेकर अपना समर्थन दे रही है. कांग्रेस पार्टी के विधायक सतीश सिकरवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में निकले और उन्होंने खुली हुई दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया.



किसानों का भारत बंद! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला


ग्वालियर-चंबल अंचल में विशेष सुरक्षा
दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. साथ ही दिल्ली से करीब का इलाका होने के चलते यहां पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन का ग्वालियर-चंबल में किसान भी काफी समर्थन करते हैं, साथ ही कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षेत्र होने के चलते यहां भारत बंद को लेकर विशेष इंतजाम किए गये हैं.

ग्वालियर। देशभर के किसानों (Farmers) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों (three farm laws) के विरोध में आज पूरे भारत में बंद (bharat band) का आह्वान किया है. इसी कड़ी में ग्वालियर (gwalior) में भी किसान संगठन (farmers organization) और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के कार्यकर्ताओं ने बाजार में ट्रैक्टर रैली (tractor rally) निकाली. यह रैली पुरानी छावनी चौराहे से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर फुलाकर तक पहुंची. रैली के माध्यम से सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया, लेकिन बाजार में एक जगह दुकानें बंद कराने को लेकर बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई और हाथापाई भी हुई.

भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल

क्या था पूरा मामला
दरअसल, किसान संगठन के लोग जिस दुकान को बंद करा रहे थे, वह दुकान बीजेपी कार्यकर्ता की थी. उसने दुकान को बंद करने से मना किया. उसके बाद विवाद छिड़ गया. बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी दुकान बंद करने का विरोध किया. साथ ही बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए, तो वहीं किसान संगठन के लोगों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बस यहीं से विवाद बढ़ता चला गया.

एक दूसरे पर लगाए आरोप
बीजेपी कार्यकर्ता का आरोप है कि यह लोग गाली गलौज देकर बाजार बंद करा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि गाली-गलौज का विरोध किया तो यह गाली देने लगे और हाथापाई करने लगे. वहीं किसान संगठन कार्यकर्ता का कहना है कि जब हमने दुकान बंद कराने का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी का कार्य करता हूं. मैं दुकान बंद नहीं करूंगा और गाली गलौज करने लगा.'

ग्वालियर में बंद का मिलाजुला असर
दरअसल, भारत बंद को लेकर ग्वालियर में मिलाजुला असर देखने को मिला है. शहर के कई बाजार पूरी तरह खुले हुए हैं, तो कई जगह दुकानें पूरी तरह बंद है. बाजार बंद को लेकर किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने के लिए शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर टैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस रैली में सैकड़ों किसान संगठन के लोग है. इसके साथ ही कांग्रेस भी भारत बंद को लेकर अपना समर्थन दे रही है. कांग्रेस पार्टी के विधायक सतीश सिकरवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में निकले और उन्होंने खुली हुई दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया.



किसानों का भारत बंद! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला


ग्वालियर-चंबल अंचल में विशेष सुरक्षा
दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. साथ ही दिल्ली से करीब का इलाका होने के चलते यहां पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन का ग्वालियर-चंबल में किसान भी काफी समर्थन करते हैं, साथ ही कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षेत्र होने के चलते यहां भारत बंद को लेकर विशेष इंतजाम किए गये हैं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.