ग्वालियर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान राहुल गांधी से हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस और अन्य दल माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (BJP National General Secretary Dushyant Gautam) ने भी राहुल गांधी पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.
ग्वालियर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने हाथरस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुई धक्का मुक्की को लेकर कहा कि कांग्रेस अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनैतिक पार्टियां हमेशा माहौल बिगाड़ने का काम करती हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस उस जगह नहीं दिखाई देती, जहां पर आरोपी मुसलमान होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों की राजनीति कर रही है. वहीं अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस मुरैना में सहित उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुए घटना इस तरह की घटना में नहीं पहुंचती है, क्योंकि वहां आरोपी मुसलमान था. ऐसे में ऐसी घटना पर किसी पार्टी को राजनीति नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ग्वालियर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी होने वाले उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार की.